गुजरात के पलिताना में PM की चुनावी जनसभा
गुजरात के पलिताना में PM की चुनावी जनसभा Social Media
भारत

गुजरात के पालिताना में PM की चुनावी जनसभा, कहा- एकता का माहौल आज गुजरात की फितरत बन गया

Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के पालीताना में जनसभा को संबोधित कर अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पालीताना में जनसभा को संबोधित किया।

हमारा गुजरात नई ऊंचाइयों को छुएगा :

पालीताना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा- पालीताना ने आज भी अपना रंग बरकरार रखा है... ये चुनाव तय करने का चुनाव है कि, हमारा गुजरात विकसित गुजरात बनेगा, हमारा गुजरात समृद्ध बनेगा और हमारा गुजरात नई ऊंचाइयों को छुएगा। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता के लिए रियासतों को एक करने का बीड़ा उठाया।

एक मेरे महाराज कृष्णकुमार सिंह, मेरे गोहिलवाड़ ने देश के बारे में सोचा और इस राजपाट को देश की एकता के लिए मां भारती के चरणों में समर्पित कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • एकता नगर में जहां सरदार साहब की मूर्ति है, वहां राजघरानों का संग्रहालय बनाने का काम जोरों से चल रहा है।

  • संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए यह भी कहा, कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा 'फूट डालो और राज करो' की रही है।

  • PM मोदी ने बताया कि, हमारा मंत्र शांति, एकता और सद्भावना है और आज गुजरात की प्रगति हमारी एकता पर आधारित है। गुजरात का गांव हो या शहर, एकता का माहौल आज गुजरात की फितरत बन गया है।

  • अब यह गुजरात या यह देश उन ताकतों की मदद करने के लिए कभी तैयार नहीं है, जो देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रही हैं। बीस साल पहले सालाना 17 लाख गांठ का उत्पादन होता था, आज 1 करोड़ से 10 लाख गांठ का उत्पादन होता है।

  • आज खाद की बोरी बाहर से लाने पर 2000 रुपए देने पड़ते हैं, लेकिन किसान को 270 रुपए ही देने पड़ते हैं। क्योंकि बोझ हमारे किसानों पर नहीं है, यह बोझ सरकार उठाती है, आपका यह बेटा उठाता है। आपके भावनगर में दुनिया का पहला सीएनजी टर्मिनल बन रहा है। पालीताना सौर ऊर्जा का हब बनता जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT