तूफान से तबाह बंगाल, PM मोदी ने जारी की 1000 करोड़ की राहत राशि
तूफान से तबाह बंगाल, PM मोदी ने जारी की 1000 करोड़ की राहत राशि Priyanka Sahu -RE
भारत

तूफान से तबाह बंगाल, PM मोदी ने जारी की 1000 करोड़ की राहत राशि

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले भीषण चक्रवाती तूफान 'अम्फान' ने जबरदस्त तबाही मचाई है, इसी के मद्देनजर आज (22 मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन राज्‍यों में अम्फान तूफान की तबाही का जायजा ले रहे हैं।

बंगाल में CM बनर्जी ने किया PM का स्वागत :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल पहुचंते ही मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचीं। इसके बाद एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से PM मोदी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अम्फान तूफान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

हवाई दौरे के बाद हुई बैठक :

प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक हुई, इस दौरान उन्‍होंने पश्चिम बंगाल के लोगों को हरसंभव मदद देने का करोड़ों के राहत पैकेज का ऐलान किया।

अभी तत्काल राज्य सरकार को कठिनाई न हो इसके लिए 1000 करोड़ रुपये भारत सरकार की तरफ से व्यवस्था की जाएगी। साथ-साथ जिन परिवारों ने अपने स्वजन खोए हैं उन परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रु और जो लोग घायल हुए हैं उनको 50 हज़ार रु की सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसके अलावा PM मोदी ने कहा कि, ''अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाएं, इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि, तूफान से प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति के कारण हुए नुकसान के बारे में विस्तृत सर्वेक्षण करने के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा टीम भेजी जाएगी। पुनर्वास और पुनर्निर्माण से संबंधित सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। हम सभी चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल आगे बढ़े। मैं पश्चिम बंगाल के अपने भाइयों और बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि इन कठिन समय में पूरा देश आपके साथ खड़ा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT