PM Modi Bangladesh Tour Cancel
PM Modi Bangladesh Tour Cancel Social Media
भारत

शेख मुजीबुर्रहमान जयंती समारोह व PM मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • पूरी दुनिया में 'कोरोना वायरस' का खौफ

  • 'शेख मुजीबुर्रहमान' की जयंती का समारोह रद्द

  • PM मोदी का 17 मार्च का बांग्लादेश दौरा रद्द

  • बांग्लादेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 मरीज

राज एक्‍सप्रेस। चीन से दुनियाभर में दहशत फैला चुके घातक 'कोरोना वायरस' के खौफ से पूरी दुनिया डरी हुई है। इसी वायरस से मंडरा रहे खतरे को देखते हुए इसका असर अब बड़े-बड़े आयोजनों व समारोह पर भी पड़ने लगा है और सभी अपने शहर से किसी दूसरे शहर नहीं जा पा रहे हैं, यहां तक कि, राजनेता तक अपने दौरे को निरस्त कर रहे हैं। जी हां! हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया है, क्‍योंकि, आगामी दिनों में यानी 17 मार्च को बांग्लादेश में होने वाले 'शेख मुजीबुर्रहमान' की जयंती का शताब्दी समारोह रद्द हो गया है।

समारोह के मुख्य वक्ता थे भारत के PM :

'शेख मुजीबुर्रहमान' की जयंती का शताब्दी समारोह के मुख्य वक्ता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे, ऐसे में समारोह के कई आयोजन रद्द हो जाने के कारण PM मोदी का बांग्लादेश दौरा भी रद्द हो गया है। वह इस समारोह में शिरकत करने के लिए 17 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाले थे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा उन्‍हें इस समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया था।

कमाल अब्दुल चौधरी ने बताया :

सेलिब्रेशन कमिटी के चेयरमैन कमाल अब्दुल चौधरी द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है।

शेख मुजीबुर रहमान की जयंती को हम नए तरीके से आगे मनाएंगे, लेकिन फिलहाल लोगों की भीड़ को देखते हुए अभी इसे रद्द करने का फैसला लिया गया है। सालभर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां भी शिरकत करने वाली थीं। आगे जब कभी भी इस समारोह को किया जाएगा उस वक्त भी कोविड-19 को देखते हुए इसका दायरा कम किया जा सकता है।
कमाल अब्दुल चौधरी

क्‍या अब नहीं होगा मुजीबुर्रहमान जयंती समारोह?

खबरों के अनुसार, यह बात सामने आई कि, 'शेख मुजीबुर्रहमान' की जयंती समारोह अब छोटे स्‍तर पर किया जाएगा और बताया जा रहा है कि, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बिना किसी सार्वजिनक सभा के समारोह का उद्घाटन करेंगी।

क्‍या बांग्लादेश में भी है कोरोना के मरीज ?

जी हां! बांग्लादेश में भी इस घातक 'कोरोना वायरस' से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। यहां रविवार को 3 मरीजों का जब कोरोना टेस्ट हुआ, तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि, यह लोग हाल ही में इटली से लौटे थे।

बता दें कि, इसी हफ्ते में बांग्लादेशी संसद की स्पीकर शिरीन शरमिन चौधरी ने भी अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था, वह लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निमंत्रण पर 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करने वाली थीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT