Uddhav Thackeray Birthday: CM उद्धव को PM मोदी ने किया बर्थडे विश
Uddhav Thackeray Birthday: CM उद्धव को PM मोदी ने किया बर्थडे विश Social Media
भारत

Uddhav Thackeray Birthday: CM उद्धव को PM मोदी ने किया बर्थडे विश

Author : Priyanka Sahu

Uddhav Thackeray Birthday: साल में एक बार सभी के जीवन में एक दिन बेहद ही खास होता है, वो है जन्‍मदिन का दिन। इसी तरह आज 27 जुलाई की तारीख शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए अहम है, उनका आज जन्मदिन है, वे 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। CM उद्धव ठाकरे के बर्थडे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें विश किया है।

CM ठाकरे के जन्‍मदिन पर PM का बधाई संदेश :

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 61वें जन्मदिन पर आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके दीर्घायु होने एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। साथ ही PM मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए जन्‍मदिन पर बधाई संदेश में लिखा- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उद्धव जी के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।।

बता दें कि, महाराष्‍ट्र भारी बारिश, बाढ़ और महामारी कोरोना वायरस की चपेट में है, पश्चिमी महाराष्ट्र के कोंकण हिस्से में प्राकृतिक आपदा आई है और बाढ़ और भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत हुई है, कई परिवार इससे प्रभावित हुए हैं, जिसके चलते इस बार 27 जुलाई को महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपना बर्थडे न मनाएं जाने का निर्णय लिया है।

कोई भी व्यक्ति उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए व्यक्तिगत रूप से न मिले और न ही कोई होर्डिंग, पोस्टर लगाए। इसके बजाय, वह सोशल मीडिया और ईमेल के माध्यम से शुभकामनाएं स्वीकार करेंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में CM उद्धव ठाकरे ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कोविड सुरक्षा मानदंडों का सख्ती से पालन करने और उनका जन्मदिन मनाने के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का आग्रह किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT