PM मोदी ने बायोटेक स्टार्ट-अप एक्सपो का किया उद्घाटन
PM मोदी ने बायोटेक स्टार्ट-अप एक्सपो का किया उद्घाटन Social Media
भारत

PM मोदी ने बायोटेक स्टार्ट-अप एक्सपो का किया उद्घाटन

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरूवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्ट-अप एक्सपो का उद्घाटन किया।

भारत की इकोनॉमी 8 गुना बढ़ गई है :

बायोटेक स्टार्ट-अप एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो भारत के बायोटेक सेक्टर के ग्रोथ का प्रतिबिंब है। बीते 8 साल में भारत की इकोनॉमी 8 गुना बढ़ गई है। 10 अरब डॉलर से 80 अरब डॉलर तक हम पहुंच चुके हैं। दुनिया में हमारे IT professionals की स्किल और इनोवेशन को लेकर Trust नई ऊंचाई पर है। यही Trust, यही Reputation, इस दशक में भारत के Biotech sector, भारत के bio प्रोफेशनल्स के लिए होते हम देख रहे हैं।

PM मोदी ने बताया- भारत को बायोटेक के क्षेत्र में अवसरों की भूमि माना जा रहा है, तो उसके पांच बड़े कारण हैं।

  • पहला- Diverse Population, Diverse Climatic Zones

  • दूसरा- भारत का टैलेंटेड Human Capital Pool

  • तीसरा- भारत में Ease of Doing Business के लिए बढ़ रहे प्रयास।

  • चौथा- भारत में लगातार बढ़ रही Bio-Products की डिमांड

  • पांचवा- भारत के बायोटेक सेक्टर यानि आपकी सफलताओं का Track Record

बीते 8 वर्षों में हमारे देश में स्टार्ट-अप्स की संख्या, कुछ सौ से बढ़कर 70 हजार तक पहुंच गई है। ये 70 हजार स्टार्ट-अप्स लगभग 60 अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ में बने हैं। इसमें भी 5 हज़ार से अधिक स्टार्ट अप्स, बायोटेक से जुड़े हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी द्वारा कहीं गई बातें-

  • बीते वर्षों में हमने अटल इनोवेशन मिशन, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जो भी कदम उठाए हैं, उनका भी लाभ बायोटेक सेक्टर को मिला है। स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत के बाद हमारे बायोटेक स्टार्टअप्स में निवेश करने वालों की संख्या में 9 गुना की वृद्धि हुई है।

  • 2014 में हमारे देश में जहां सिर्फ 6 बायो इंक्यूबेटर्स थे, वहीं आज इनकी संख्या बढ़कर 75 हो गई है। 8 साल पहले देश में 10 बायोटेक प्रोडक्ट थे, आज इनकी संख्या 700 से अधिक हो गई है।

  • हाल में ही हमने पेट्रोल में इथेनॉल की 10 प्रतिशत ब्लेंडिंग का टारगेट हासिल किया है। भारत ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग का टारगेट भी 2030 से 5 साल कम करके 2025 कर लिया है। ये सारे प्रयास, बायोटेक के क्षेत्र में रोजगार के भी नए अवसर बनाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT