तमिलनाडु के चेन्नई में PM मोदी- दीं कईं सौगातें एवं सेना का बढ़ाया हौसला
तमिलनाडु के चेन्नई में PM मोदी- दीं कईं सौगातें एवं सेना का बढ़ाया हौसला Priyanka Sahu -RE
भारत

तमिलनाडु के चेन्नई में PM मोदी- दीं कईं सौगातें एवं सेना का बढ़ाया हौसला

Author : Priyanka Sahu

तमिलनाडु, भारत। चुनावी सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 14 फरवरी (रविवार) को तमिलनाडु और केरल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। PM मोदी के तमिलनाडु पहुंचते ही मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने उनका स्वागत किया, इस दौरान PM मोदी ने यहां के राज्‍य को कई सौगात दी है। उन्होंने यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

चेन्नई में मेट्रो रेल फेज़-1 का उद्घाटन :

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में मेट्रो रेल फेज़-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया और वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चेन्नई में 293.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ‘चेन्नई बीच और अट्टिपट्टु’ के बीच चौथी रेलवे लाइन का प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया।

अब नहरों में बढ़ेगी जल वहन करने की क्षमता :

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की आधारशिला भी रखी है। इस नहर का आधुनिकीकरण 2,640 करोड़ रुपये की लागत से होगा और इससे नहरों में जल वहन करने की क्षमता बढ़ेगी।

IIT मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की रखी आधारशिला :

  • इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की भी आधारशिला रखी।

  • यह कैंपस चेन्नई के पास थय्युर में बनाया जाएगा।

  • पहले चरण में 2 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बनने वाले इस कैंपस के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

M-1 A सेना को सौंपा :

तमिलनाडु के आज इस अहम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जुन मेन बैटल टैंक (M-1 A) के मॉडल को सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे को सौंपा। हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने 118 उन्नत अर्जुन मार्क 1A टैंक को भारतीय सेना में शामिल करने का फैसला किया गया था।

अर्जुन मार्क 1A टैंक के खास जानकारी :

  • अर्जुन मार्क 1A टैंक का निर्माण और विकास पूरी तरह से DRDO ने किया है।

  • 8,400 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस टैंक को पूरी तरह भारत में बनाया गया है।

  • ये टैंक भारतीय सेना की हर जरूरतों को पूरा करने वाला है।

  • अर्जुन टैंक को DRDO कंबैट वीकल्स रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट इस्टेबलिस्टमेंट में डिजाइन किया गया है।

बता दें कि, तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, इसकी वजह से आज प्रधानमंत्री का ये दौरा कई मायनों में काफी अहम है। तमिलनाडु में बीजेपी इस बार सत्ताधारी AIADMK के साथ अपने लिए संभावनाएं तलाश रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT