PM मोदी और जो बाइडेन की फोन पर चर्चा
PM मोदी और जो बाइडेन की फोन पर चर्चा  Social Media
भारत

Air India-Boeing Deal : भारत-अमेरिका के बीच हुए ऐतिहासिक करार पर हुई PM मोदी और जो बाइडेन की फोन पर चर्चा

Kavita Singh Rathore

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसी भी दूसरे देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति के साथ मिलना या फोन पर बात करना आम बात है, लेकिन कुछ मौके ऐसे होते है जो बहुत खास होते हैं। जिन पर प्रधानमंत्री मोदी किसी अन्य देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति से बात करते हैं। इसी प्रकार मंगलवार को वो खास मौका था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ टेलीफोन पर चर्चा की और यह चर्चा Tata Sons के संचालन वाली एयरलाइन कंपनी Air India और अमेरिकी कंपनी बोइंग (Boeing) के बीच हुई ऐतिहासिक डील को लेकर हुई है। राष्ट्रपति बाइडेन ने इस डील को दोनो देशों के लिए ही ऐतिहासिक बताया है।

PM मोदी की हुई जो बाइडेन से फोन पर चर्चा :

दरअसल, Tata Sons के संचालन वाली Air India एयरलाइन ने मंगलवार को कुल 470 विमानों के ऑर्डर की डील फाइनल कर ली है। इस डील के लिए Air India ने Airbus के अलावा अमेरिकी कंपनी बोइंग (Boeing) से 220 विमान को लेकर डील की है। एविएशन की इस सबसे बड़ी डील को लेकर सभी बहुत खुश है। इस डील को लेकर मंगलवार की रात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फोन में बात की। इस दौरान बाइडेन ने एयर इंडिया और बोइंग के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते का स्वागत किया। बता दें, इस डील से दोनों देशों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। बातचीत के दौरान दोनो नेताओ ने अंतरिक्ष, रक्षा, सेमी कंडक्टर और विकास के कई फील्ड में सहयोग को मजबूत करने की बात कही।

बहुत बड़ा बिज़नेस पार्टनर :

बताते चलें, भारत और अमेरिका बहुत बड़े बिज़नेस पार्टनर है। भारत की प्रमुख विमान सेवा कंपनी Air India और अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी Boeing के बीच आज डील फाइनल हो गई है। जिसके तहत 34 अरब डॉलर (Dollar) वाले 220 अमेरिका निर्मित विमानों की खरीदा जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस समझौते को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि, 'इस समझौते से दोनो देश में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इतना ही नहीं इस डील को लेकर कहा जा रहा है की यह इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा समझौता है।

निवेश के लिए किया आमंत्रित :

प्रधानमंत्री मोदी ने Boeing के साथ ही अन्य अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा कंपनी भारत में इन्वेस्ट करें और देश को रोजगार मिल सके। इस पर जो बाइडेन ने दोनों देशों के बीच ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर खुशी जाहिर की। बता दें, भारत की अध्यक्षता में होने वाले G20 सम्मेलन के लिए दोनो नेताओ ने इसके सफलता के लिए निरंतर संपर्क में रहने पर जोर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी :

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बात करके खुशी हुई।भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को और गहरा बनाने के लिए जारी और नई पहलों की समीक्षा के लिए उत्कृष्ट चर्चा। हम ऐतिहासिक एयर इंडिया और बोइंग समझौते का स्वागत करते हैं, जो दोनों देशों में नए अवसर पैदा करने में मदद करेगा।' बता दें, PM मोदी ने Airbus डील को लेकर कहा था कि, 'यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के बीच गहरे होते संबंधों के साथ-साथ भारत के सिविल एविएशन सेक्टर की सक्सेस को दिखाता है। भारत के ‘मेक इन इंडिया - मेक फॉर द वर्ल्ड' विजन के तहत एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग में कई नए अवसर खुल रहे हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT