अफगानिस्तान समेत कई अहम मुद्दों पर PM मोदी की जर्मनी की चांसलर एंजेला से बात
अफगानिस्तान समेत कई अहम मुद्दों पर PM मोदी की जर्मनी की चांसलर एंजेला से बात Social Media
भारत

अफगानिस्तान समेत कई अहम मुद्दों पर PM मोदी की जर्मनी की चांसलर एंजेला से बात

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे के बाद से हालात काफी खराब हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को जर्मनी की चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल को फ़ोन किया और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।

अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर हुई चर्चा :

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में बताया गया कि, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी की अपनी समकक्ष संघीय चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल के साथ बातचीत में दोनों ने अफगानिस्तान में बदल रही सुरक्षा की स्थिति और इस क्षेत्र व बाकी दुनिया पर उसके असर को लेकर चर्चा की। उन्होंने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया, जिसमें सबसे जरूरी प्राथमिकता वहां फंसे हुए लोगों की स्वदेश वापसी की है।"

द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी की चर्चा :

दोनों नेताओं (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- डॉ. एंजेला मर्केल) ने द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की।

  • इनमें कोविड-19 टीकों में सहयोग करना, जलवायु व ऊर्जा पर ध्यान के साथ विकास पर सहयोग करना और व्यापारिक व आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना शामिल है।

  • उन्होंने बहुपक्षीय हितों वाले मुद्दों पर अपने विचार साझा किए जैसे कि, आगामी सीओपी-26 बैठक पर और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समुद्री सुरक्षा पर एक संवाद को बढ़ावा देने के लिए भारत की पहल पर।

  • उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र में समावेशी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दोनों पक्षों के बीच दृष्टिकोण की समानता पर भी जोर दिया।

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा :

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा करके भी इस बातचीत के बारे जानकारी दी और बताया कि, "चांसलर मर्केल से बात की और अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम सहित द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT