प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Social Media
भारत

PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंडी के पड्डल मैदान में युवा विजय संकल्प रैली को किया संबोधित

Sudha Choubey

हिमाचल प्रदेश, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आज हिमाचल प्रदेश के मंडी युवाओं की रैली को संबोधित करना था, लेकिन तेज बारिश की वजह से वह मंडी नहीं पहुंच पाए। लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब वर्चुअली रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी वर्चुअली रैली से जुड़े और कहा कि, वह बारिश की वजह से नहीं आ पाए, इसके लिए वह क्षमाप्रार्थी हैं।

PM मोदी ने कही यह बात:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, "हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा अलग-अलग मोर्चों पर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। आज़ादी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पर हुए हमले से लेकर कारगिल युद्ध तक हिमाचल के जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती का सर ऊंचा रखा है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "दशकों तक हमारे देश में सरकारें अस्थिर रहीं, किसी को बहुमत नहीं था। सरकार कितने दिन चलेगी, चलेगी भी या नहीं चलेगी यह सिर्फ भारत के मतदाताओं के मन में ही नहीं दुनिया के मन में भी आशंका होती थी, इस कारण से कोई भारत की किसी बात पर विश्वास करने से पहले 50 बार सोचता था।"

उन्होंने कहा कि, "हमने कई देशों के साथ ई-वीजा की शुरूआत की। ई-वीजा से सबसे बड़ा लाभ पर्यटन को होता है। कोरोना के बाद पर्यटन क्षेत्र जल्द शुरू हो सके इसके लिए भारत सरकार और खासकर हिमाचल सरकार ने टीकाकरण का अभियान सफलतापूर्वक चलाया उसने देश-विदेश के लोगों को विश्वास दिया की हिमाचल सुरक्षित है।"

पीएम ने बात करते हुए आगे कहा कि, "कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल के हाटी समुदाय को एसटी सूची में जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में रहने वाले हाटी समुदाय के हजारों युवा साथियों को इस निर्णय से अनेक अवसर मिलने वाले हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT