प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  Social Media
भारत

G20 लीडर्स समिट से पहले PM मोदी का प्रस्थान वक्तव्य, कहा- 'भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं'

Sudha Choubey

G20 Summit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सोमवार को इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में भाग लेने के लिए बाली के लिए रवाना होंगे। इस शिखर सम्मेलन में जाने से पहले उन्होंने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि, भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए में बहुत उत्सुक हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही यह बात:

G20 लीडर्स समिट से पहले PM मोदी का प्रस्थान वक्तव्य में कहा कि, "बाली शिखर सम्मेलन के दौरान मैं वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों, जैसे वैश्विक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण,स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन को पुनर्जीवित करने के लिए अन्य G20 नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करूंगा।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "बाली में G20 शिखर सम्मेलन से इतर, मैं कई अन्य हिस्सा लेने वाले देशों के नेताओं से मिलूंगा और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करूंगा। मैं 15 नवंबर को एक स्वागत समारोह में बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं।"

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, "इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 प्रेसीडेंसी सौंपेंगे। भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर से G20 की अध्यक्षता ग्रहण करे।"

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और उन्हें भारत की उभरती जी-20 प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी देंगे। यह G20 शिखर सम्मेलन विशेष रूप से विशेष है, क्योंकि भारत 1 दिसंबर 2022 से G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता एक वर्ष की अवधि के लिए करेगा और अध्यक्ष पद का हस्तांतरण बाली में शिखर सम्मेलन के दौरान होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, बाली में 15 और 16 नवंबर को होने वाला दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का यह शिखर सम्मेलन भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण और डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT