Police summoned Narayan Rane and his son in Disha Salian case
Police summoned Narayan Rane and his son in Disha Salian case Social Media
भारत

दिशा सालियान मामले में मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे को पुलिस ने किया तलब

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत मामले में अभी भी जांच जारी है। इस मामले में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) और समग्र और विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) को तलब किया गया। दिशा सालियान की मौत के मामले में इनसे पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि, दिशा सालियान मौत मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मालवानी थाना पुलिस ने 4 मार्च को सुबह 11 बजे बयान दर्ज कराने और भाजपा विधायक नितेश राणे को 3 मार्च को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए तलब किया है। पुलिस द्वारा जारी किए नोटिस के बाद अब मंत्री नारायण राणे और नितेश राणे को अपना बयान दर्ज कराने के लिए थाने में हाजिर होना होगा।

बताते चलें कि, इससे पहले दोनों के खिलाफ दिशा के परिवारवालों ने बदनाम करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दिशा सालियान की मां वासंती सालियान की शिकायत के बाद मंत्री नारायण राणे मां नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे के खिलाफ पिछले महीने (28 फरवरी) को मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की थी। ये FIR भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है, जिसमें धारा 211, 500 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 शामिल हैं।

दिशा के परिवार ने महिला आयोग से की कार्रवाई करने की मांग:

वहीं, दिशा सालियान के माता-पिता ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएसडब्ल्यूसी) से संपर्क किया था। इसके साथ ही सालियान परिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बदनाम करने के लिए नारायण राणे, नितेश राणे और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद महाराष्ट्र महिला आयोग ने दिशा की मौत के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में मुंबई के मालवानी पुलिस स्टेशन को नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कहा था।

साल 2020 में की थी सुसाइड:

आपको बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने उपनगरीय मलाड स्थित एक बहुमंजिला इमारत से 8 जून, 2020 को कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT