BSF स्थापना दिवस पर मोदी-शाह समेत तमाम नेताओं ने जवानों को किया नमन
BSF स्थापना दिवस पर मोदी-शाह समेत तमाम नेताओं ने जवानों को किया नमन Priyanka Sahu -RE
भारत

BSF स्थापना दिवस पर मोदी-शाह समेत तमाम नेताओं ने जवानों को किया नमन

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। सीमा सुरक्षा बल (BSF) दुनिया का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है, जिसका गठन आज (1 दिसंबर) ही के दिन सन् 1965 में हुआ था। BSF आज अपना 56वां स्थापना दिवस मना रहा है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, रक्षा मंत्री समेत तमाम नेताओं ने बीएसएफ के जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा के लिए नमन किया।

स्थापना दिवस पर PM मोदी का संदेश :

सीमा सुरक्षा बल के 56वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को उनके समर्पण के लिए नमन करते हुए ट्वीट में लिखा- सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बीएसएफ के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं। बीएसएफ ने देश को बचाने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अटूट विश्वास करते हुए खुद को एक बहादुर बल के रूप में प्रतिष्ठित किया है। बीएसएफ पर भारत को गर्व है।

अमित शाह ने सभी बहादुर जवानों को किया नमन :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ''बीएसएफ ने अपने शौर्य और पराक्रम से अपने आदर्श वाक्य 'जीवन पर्यन्त कर्तव्य' को सदैव चरितार्थ किया है। आज BSF के 56वें स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा और समर्पण के लिए नमन करता हूँ। भारत को अपनी रणविजयी ‘सीमा सुरक्षा बल’ पर गर्व है।''

रक्षा मंत्री ने दी बीएसएफ के स्थापना दिवस पर बधाई :

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को नमन करते हुए कहा, ''बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बीएसएफ के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई। बीएसएफ भारत की रक्षा की पहली पंक्ति है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं उनकी सेवा और राष्ट्र की सेवा में बलिदान को सलाम करता हूं।''

राष्ट्र की सेवा एवं सीमाओं की सुरक्षा में, अपने घरों से मीलों दूर तैनात बीएसएफ के सभी बहादुर जवानों एवं उनके परिवारों को BSF के 56वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं। जीवन पर्यंत कर्तव्य के मूलमंत्र को आत्मसात करने वाले सभी वीर जवानों पर हमें गर्व है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

CM गहलोत ने जवानों को किया नमन :

राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने जवानों को नमन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-बीएसएफ स्थापना दिवस पर बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई। बीएसएफ भारत की रक्षा की पहली पंक्ति है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं उनकी सेवा और राष्ट्र की सेवा में बलिदान को सलाम करता हूं।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी ट्वीट कर कहा, ''माँ भारती की सेवा और सुरक्षा में प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ निरंतर रत तथा शक्ति, शौर्य, साहस और बलिदान के परिचायक हमारे BSF के जवानों और समस्त देशवासियों को BSF के 56वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आप हमारे सुरक्षा कवच हैं, हम सभी को आप पर गर्व है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT