अप्रतिम महानायक Dr.Syama Prasad Mookerjee की जयंती पर नेताओं का नमन संदेश
अप्रतिम महानायक Dr.Syama Prasad Mookerjee की जयंती पर नेताओं का नमन संदेश Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

अप्रतिम महानायक Dr.Syama Prasad Mookerjee की जयंती पर नेताओं का नमन संदेश

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद जनसंघ के संस्थापक व अप्रतिम महानायक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Syama Prasad Mookerjee) की आज 6 जुलाई को जयंती है, इस मौके पर तमाम नेताओं ने उन्‍हें याद कर शत्-शत् नमन कर ट्वीट के जरिए अपने संदेश साझा किए हैं।

PM मोदी ने मुखर्जी को किया नमन :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के विशेष मौके पर ट्वीट के जरिए अपने विचार साझा करते हुए कहा- मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनके उदात्त आदर्श देश भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। डॉ. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने खुद को एक उल्लेखनीय विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी प्रतिष्ठित किया।

डॉ. मुखर्जी ने अपनी दूरदर्शी सोच से देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व औद्योगिक विकास की मजबूत नींव रखने और सामरिक दृष्टि से भारत को सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया। उनके सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचार चिरकाल तक प्रासंगिक रहेंगे। ऐसे अप्रतिम राष्ट्रनायक की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।
गृह मंत्री अमित शाह
प्रखर राष्ट्रवादी, चिंतक, विचारक, क्रांतिवीर और राष्ट्रहित बलिदानी डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी जी को शत-शत नमन।
उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी
माँ भारती के अमर सपूत, भारत की एकता, अस्मिता व अखंडता हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता व विचारक, महान शिक्षाविद्, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष तथा हमारे पथ प्रदर्शक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उनकी पावन स्मृतियों को कोटिशः नमन।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
भारत की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने का अपनी अंतिम सांस तक प्रयास करने वाले महान शिक्षाविद एवं प्रखर राष्ट्रवादी तथा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन...
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन। भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले डॉ० मुखर्जी जी का आदर्श व्यक्तित्व प्रत्येक देशवासी के लिए प्रेरणा है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया
भारतीय जन संघ के संस्थापक, देश की एकता व अखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अभिजात देशभक्त और महान शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर शत शत नमन।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा
महान चिंतक, विचारक, जनसंघ के संस्थापक, श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर नमन किया। मां भारती की उन्नति एवं अंत्योदय के उत्थान के कार्य ही उनके सपनों के भारत के निर्माण की दिशा में हम सबका योगदान होगा।
मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
राष्ट्र समर्पित नीति के ध्येयपथ प्रदर्शक, महान विचारक एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् एवं चिन्तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले महान देशभक्त, प्रखर विचारक, जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर शत् शत् नमन। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत एवं अनुकरणीय है।
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्‍मृति ईरानी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT