पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर तमाम नेताओं ने शहीदों को याद कर किया नमन
पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर तमाम नेताओं ने शहीदों को याद कर किया नमन Social Media
भारत

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर तमाम नेताओं ने शहीदों को याद कर किया नमन

Author : Priyanka Sahu

#PulwamaAttack: देश की सीमाओं की रक्षा करने वाली भारतीय सेना के साथ जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में दो वर्ष पहले 2019 में आज 'वेलेंटाइन डे' के दिन एक ऐसी घटना हुई थी, जिससे पूरा देश दहल उठा था और हर देशवासी की आंखे नम थीं। 14 फरवरी को CRPF काफिले पर पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने पुलवामा में बेहद खतरनाक हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 40 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी।

बहादुर शहीदों को किया नमन :

पुलवामा हमले की आज दूसरी बरसी है, दो साल पूरे होने के बाद भी पुलवामा के शहीदों को आज भी पूरा देश नम आंखों से याद कर रहा है। इस दौरान तमाम नेताओं का संदेश भी आया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- मैं उन बहादुर शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने 2019 में इस दिन पुलवामा हमले में अपनी जान गंवाई। भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

रक्षा मंत्री ने दी जवानों को श्रद्धांजलि :

तो वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- भारत राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं ​भूलेगा।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन। आपके अदम्य साहस, वीरता व शौर्य का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

देश के वीर जवानों की शहादत को नमन :

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केेेेेेेेजरीवा ने ट्वीट कर कहा- पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों की शहादत को नमन, हम सभी देशवासी उनके साहस और बलिदान के सैदव ऋणी रहेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ''पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन। देश आपका ऋणी है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT