देश के तमाम नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में शहीदों को सलाम कर दिया ये संदेश
देश के तमाम नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में शहीदों को सलाम कर दिया ये संदेश Social Media
भारत

देश के तमाम नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में शहीदों को सलाम कर दिया ये संदेश

Author : Priyanka Sahu

शहीद दिवस 2021: देश इतिहास में आज (23 मार्च) की घटना भी बड़ी घटनाओं में से एक है और आज ही की तारीख पर 23 मार्च, 1931 को अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान वतन के लिए महान क्रांतिकारी अमर शहीद वीरों 'भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव' ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था। इस विशेष दिन पर देश के तमाम नेेताओं ने अपने-अपने अंदाज में ट्वीट के जरिए शहीदों को सलाम किया।

राजनाथ सिंह बोले-इन तीनों का स्थान अग्रणी :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट साझा करते हुए कहा- सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूँ। भारत माता को दासता की बेड़ियों से आज़ाद कराने में जिन क्रांतिकारियों का योगदान रहा है, उनमें इन तीनों का स्थान अग्रणी है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका साहस, त्याग और बलिदान सदैव याद किया जायेगा।

इनकी वीरता व योगदान शब्दों में वर्णित करना सम्भव नहीं :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिए नमन करते हुए कहा- स्वतंत्रता के इतिहास में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की वीरता व योगदान को शब्दों में वर्णित करना सम्भव नहीं है। देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने की उनकी तड़प और बलिदान को याद कर आज भी हर भारतवासी की आँखें नम हो जाती हैं। ऐसे वीर बलिदानियों के चरणों में कोटिशः नमन।

CM केजरीवाल ने किया नमन :

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा- आज़ादी के 75वें साल के शहीदी दिवस पर आइए हम सब मिलकर अपने वीर शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए आगे बढ़ें। शहीदे आज़म भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की अमर शहादत को कोटि-कोटि नमन।

CM योगी ने दी श्रद्धांजलि :

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ''अपने बलिदान से हर भारतीय के मन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी, प्रखर देशभक्त, सरदार भगत सिंह, श्री सुखदेव और श्री राजगुरु के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आप सभी का अमर बलिदान युगों-युगों तक हम सभी को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा।''

बलिदान दिवस पर युवा क्रांतिकारियों को CM गहलोत का नमन :

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले युवा क्रांतिकारियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को बलिदान दिवस पर नमन। ये दिन हम सबके लिए एक मिसाल है जो देशभक्ति के मायने बताता है। देश की युवा पीढ़ी अपने हर कार्य में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखे यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

तेजस्‍वी यादव ने कहा- आज शहीद दिवस के दिन देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने को आतुर तीन युवाओं, भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु ने हँसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दी थी। आज युवाओं के प्रेरणास्रोत महान समाजवादी विचारक लोहिया जी की जयंती है। आज ही हम युवाओं के लिए बेरोजगारी पर विधानसभा का घेराव करेंगे।

अगर सड़कें खामोश हो जाएँ तो संसद आवारा हो जाती है। राम मनोहर लोहिया आज लोहिया जी की जयंती पर हम #शहीद_दिवस पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी से प्रेरणा लेते हुए पटना की सड़कों को आबाद करेंगे ताकि नीतीश सरकार बिहार के युवाओं को बर्बाद ना कर दें।
तेजस्‍वी यादव

इसके अलावा आज सुबह शहीद दिवस 2021 के इस विशेष दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत के महान क्रांतिकारी अमर शहीद वीरों को याद करते हुए उन्‍हें नमन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT