भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय Social Media
भारत

कैलाश विजयवर्गीय के 'पोहा' वाले बयान पर सियासत गर्म

Author : Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने विजयवर्गीय के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है। कांग्रेस ने विजयवर्गीय के बयान को एक समुदाय को डराने वाला बताया है।

विजयवर्गीय के इस बयान पर तंज कसते हुए, मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा, पोहा इंदौर व मालवा की देश भर में पहचान है, यहाँ के लोग व बाहर से आने वाले लोग यहाँ आकर पोहा ख़ूब खाते हैं। कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि “ थाली भर-भर के पोहा खा रहे हैं, ये कौन से देश से हैं।“ सावधान अब पोहे से आपकी पहचान होगी कि आप कौन से देश से हैं? क्या तरीक़ा खोजा है?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'पोहा तो मालवा का व्यंजन है ना? ये उन्होंने कैसे पहचान लिया कि वो बांग्लादेशी हैं। जब से मध्यप्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है कैलाश विजयवर्गीय बहुत विचलित हैं।'

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पोहा की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रिय पोहा , हमें बेहद अफसोस है। आपको भी अब अपनी नागरिकता के कागज दिखाने होंगे।

दरअसल, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय गुरुवार को सेवा सुरभी के लोकतंत्र-संविधान-नागरिकता' विषय पर एक परिचर्चा में भाग लिया था। इस कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में रहने वाले घुसपैठियों के इंदौर में होने का एक घटनाक्रम बताया। उन्होंने बताया, जब हाल में ही मेरे घर में एक कमरे के निर्माण का काम चल रहा था तो कुछ मजदूरों के खाना खाने का स्टाइल मुझे अजीब लगा। वे केवल पोहा खा रहे थे। मैंने उनके सुपरवाइजर से बात की और शक जाहिर किया कि क्या ये बांग्लादेशी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT