New Post Mortem Technology
New Post Mortem Technology  Social Media
भारत

भारत में जल्द शुरू होगा नई तकनीक से पोस्टमार्टम

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। अगर कोई व्‍यक्ति सुसाइड कर ले या किसी दुर्घटना में उसकी मौत हो जाती है, तो उसका पोस्टमार्टम होता ही है, इसी को लेकर भारत में एक नई तकनीकि (New Post Mortem Technology) शुरू होने वाली है, जिससे अब बिना चीर-फाड़ किए ही पोस्टमार्टम हो जाएगा। जी हां! अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ऐसी तकनीक पर काम कर रहे हैं। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने राज्यसभा को बताई है।

यह तकनीक कई देशों में शुरू :

हालांकि, यह तकनीक स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, नार्वे सहित कई देशों में शुरू हो चुकि है और अब भारत मेें भी जल्‍द ही शुरू हो जाएगा।

क्‍या बोले हर्षवर्धन-

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद मिलकर ऐसी तकनीक पर काम कर रहे हैं, जिसमें बिना चीर-फाड़ किए ही शव परीक्षण (वर्चुअल ऑटोप्सी) हो सकेगा। इसका एक मकसद शवों का गरिमामय तरीके से निस्तारण भी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन
Dr. Harsh Vardhan

नयी पद्धति आने के बाद क्‍या होगा :

भारत में अगर यह नयी पद्धति शुरू हो जाती है, तो फिर समय भी कम खर्च होगा और यह किफायती भी होगी। इसके साथ ही इसमें डिजिटल रिकार्ड भी रखा जा सकेगा। हर्षवर्धन द्वारा यह बात भी सामने आई है कि, अभी एम्स में हर वर्ष लगभग 3000 शव परीक्षण किए जाते हैं और सामान्य पोस्टमार्टम में ढाई घंटे का समय लगता ही है, लेकिन अब नई तकनीक के तहत शव का परीक्षण पूरा करने में केवल 30 मिनट का समय ही लगेगा। इस तकनीक की सुविधा की शुरुआत सबसे पहले AIIMS में होगी, इसके बाद ही अन्‍य अस्‍पतालों में भी इसे शुरू कर दिया जाएगा।

कब शुरू होगी नई तकनीक :

इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने प्रश्नकाल में सवालों के जवाब में यह बात भी बताई है कि, यह नई तकनीक अगले छह माह में चालू हो जाने की संभावना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT