एम्बुलेंस के लिए रुका प्रधानमंत्री का काफिला
एम्बुलेंस के लिए रुका प्रधानमंत्री का काफिला Social Media
भारत

एम्बुलेंस के लिए रुका प्रधानमंत्री का काफिला, जानिए अगर एम्बुलेंस को नहीं दी जगह तो कितना होगा चालान?

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। बीते दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद की एक सभा खत्म करके वापस लौट रहे थे। लेकिन इस दौरान अचानक उनके सामने एक एम्बुलेंस आ गई। इस एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए प्रधानमंत्री ने अपना काफिले को वहीं पर रोक दिया और पहले एम्बुलेंस को जाने के लिए कहा। इसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लोग प्रधानमंत्री के इस काम की सराहना कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए हमारे देश में कुछ नियम बने हैं? चलिए जानते हैं।

बनता है चालान :

एम्बुलेंस में सायरन का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है, ताकि आगे वाली गाड़ियाँ उसे सुनकर रास्ता दे दें। लेकिन यदि कोई शख्स इस आवाज़ को सुनने के बाद भी एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देता है तो ट्रैफिक पुलिस केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम (संशोधन) 2019 के तहत उसका चालान बन सकता है।

कितना होता है जुर्माना?

कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि एम्बुलेंस में व्यक्ति की स्थिति गंभीर होती है, और निकलने की जगह ना होने के कारण उसकी जान तक चली जाती है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एम्बुलेंस का रास्ता रोके जाने पर या जगह ना दिए जाने पर राजधानी में 10 हजार रुपए तक का चालान वसूला जाता है। पुराने अधिनियम में एम्बुलेंस या अन्य इमरजेंसी वाहन का रास्ता रोकने पर 500 रुपए का जुर्माना लगता था जिसे अब 10 हजार रुपए कर दिया गया है।

एम्बुलेंस देखकर क्या करें?

जब भी आप अपने पीछे से किसी एम्बुलेंस या इमरजेंसी वाहन को सायरन बजते हुए देखें तो अपने वाहन को तुरंत ही सड़क की बायीं तरफ ले जाएं। इससे एल्बुलेंस को जल्दी निकलने में सहायता मिलेगी। यदि आगे ट्रैफिक अधिक है तो अपने आगे खड़े या जा रहे लोगों को रास्ते से हटने के लिए कहें ताकि एम्बुलेंस को रास्ता मिल सके।

एम्बुलेंस पर उल्टा क्यों लिखा होता है एम्बुलेंस?

दरअसल पीछे से आती हुई गाड़ी पर लिखे गए उल्टे अक्षर अक्सर हमें अपने साइड मिरर में सीधे नजर आते हैं। इसी तर्क को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस पर उल्टा एम्बुलेंस लिखा जाता है, ताकि आगे जा रही गाड़ी को वह सीधा दिखाई दे और वह जल्दी रास्ते से अलग हो जाए। इन अक्षरों का रंग भी लाल या पीला होता है, ताकि वह जल्दी नजर में आ जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT