Prime Minister Modi thanks for birthday wishes
Prime Minister Modi thanks for birthday wishes Twitter
भारत

जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दिया धन्यवाद

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्‍सप्रेस। देश में कमाल और दुनिया में धमाल मचा कर देश विदेश में अपना लोहा मनवाने वाले सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि 17 सितंबर को अपना 70वां जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) मनाया। PM मोदी अपने जन्‍मदिन के मौके पर हर साल अपनी मां हीराबेन का आर्शीवाद लेने अहमदाबाद जरूर जाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए वह नहीं गए। आज दिन भर बधाईयों और शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। उन्होंने सभी को अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया धन्यवाद :

दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के मौके पर उन्हें देश विदेश के दिग्गज नेता अभिनेता, खिलाड़ियों सहित उनके करोड़ों चाहने वालों ने उन्हें बधाई दी। आज PM नरेंद्र मोदी 70 साल के हो गए। आज के दिन देश-विदेश से उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला चलता रहा। इन सभी लोगों को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट ट्वीट कर धन्यवाद दिया।

कंगना रनौत से कहा थैंक यू :

PM मोदी ने बहुत से लोगों को धन्यवाद दिया इन लोगों में वर्तमान में सबसे ज्यादा चर्चा में चल रही बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी शामिल है। कंगना ने एक वीडियो के शेयर करते हुए PM मोदी को खास मेसेज दिया जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कंगना को धन्यवाद दिया। कंगना ने PM मोदी के जन्मदिन पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें कहा,

'माननीय प्रधानमंत्रीजी, आपको जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई। मुझे आपसे कभी बात करने का मौका नहीं मिला। ये देश आपको सराहता है। मुझे पता है कि बहुत सारी आवाजें हैं, बहुत सारा शोर है। जितना आपके साथ गलत व्यवहार होता है शायद ही किसी को इतनी गंदी बातें कहीं जाती हों। खासतौर पर किसी प्रधानमंत्री को तो शायद ही कोई इतने अभद्र शब्द और इतनी गलत बातें बोलता होगा। मगर आप जानते हैं कि बहुत कम लोग हैं। वो एक प्रोपागैंडा है। जो साधारण भारतीय आपके लिए महसूस करता है, तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, भक्ति और इतना प्रेम किसी प्रधानमंत्री को इससे पहले मिला है। बस मैं यही कहना चाहती हूं कि करोड़ों भारतीय जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं, जिनकी आवाजें आप तक नहीं पहुंच पाती वो सब आज आपकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं।'
कंगना रनौत

कंगना द्वारा शेयर किए वीडियो पर मोदी ने ट्वीट कर जवाब दिया-

'जन्मदिन पर आपकी बधाई के लिए धन्यवाद कंगना जी।'
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ उन्होंने दुनियाभर के बहुत से लोगों को धन्यवाद दिया।

जन्मदिन पर इस खूबसूरत बधाई संदेश के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद डॉ. बिंदेश्वर पाठक जी। आपने जिस नए भारत का गौरवगान किया है, वह 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति और संकल्प का परिणाम है।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

नोट : इस आर्टिकल के पब्लिश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अन्य ट्वीट करने पर इसे अपडेट किया गया है।

सभी को एक साथ दिया धन्यवाद :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत से लोगों को व्यक्तिगत तौर पर धन्यवाद दिया। उसके बाद उन्होंने अपने ट्वीटर से सभी को एक साथ धन्यवाद देते हुए लिखा,

पूरे भारत से, दुनिया भर से लोगों ने अपनी तरह की शुभकामनाएं साझा की हैं। मैं हर उस व्यक्ति का आभारी हूं जिसने मेरा अभिवादन किया है। इन अभिवादन से मुझे अपने साथी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने और काम करने की शक्ति मिलती है।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT