प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में कोरोना वैक्सीन
प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में कोरोना वैक्सीन Social Media
भारत

सरकार का बड़ा फैसला, प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में कोरोना वैक्सीन

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का प्रकोप छाया हुआ है। इसी बीच पिछले दिनों भारत में आंकड़ों में थोड़ी कमी देखी गई थी, लेकिन एक बार फिर इन मामलों में तेजी देखने को मिली है। हालांकि, देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण भी जारी है, लेकिन देश में कई लोग ऐसे है जिन्हें वैक्सीन लगवाने की जल्दी है और उनका नंबर आने में काफी समय लग रहा था। इसलिए, सरकार ने ऐसे लोगों को सुविधा देने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है।

सरकार का बड़ा फैसला :

दरअसल, भारत के लोगों में अब कोरोना को लेकर डर कम नजर आ रहा है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि, लोग सावधानी रखना बंद कर दे। सभी को अभी भी सावधानी रखने की जरूरत है, लेकिन इसी बीच देश में एक तबका ऐसा भी है जिसे वैक्सीन लगवाने की जल्दी थी लेकिन उनका नंबर आने में काफी समय लगता, ऐसे में वह अब यदि चाहे तो वो जल्दी भी वैक्सीन लगवा सकते है। क्योंकि, केंद्र सरकारने बड़ा फैसला लेते हुए ने कोरोना वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों में बेचने की अनुमति देदी है। सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये तय की गई है।

एक मार्च से शुरू होगा टीकाकरण :

बताते चलें, सरकार द्वारा इस सुविधा उपलब्ध करने के बाद 60 साल से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए देश के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। इस बारे में जानकारी शनिवार को सामने आई है। खबरों की मानें तो, इन कीमतों के आधार पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण एक मार्च से शुरू हो जाएगा। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जब इस बारे में आधिकारिक घोषणा होगी तो कीमत में बदलाव किया जा सकता है। जबकि, सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण का फैसला किया है।

एक खुराक के लिए कॉस्ट-ब्रेकअप कीमत :

खबरों के अनुसार, वर्तमान समय में वैक्सीन की एक खुराक के लिए कॉस्ट-ब्रेकअप 150 रुपये तय किये गए हैं। इसके अलावा इसमें 100 रुपये सेवा शुल्क के रूप जोड़े जाएंगे। इसके बाद यह कीमत 250 रूपये हो जाएंगे और प्राइवेट अस्पताल कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रूपये ही वसूली जाएगी। बताते चलें, यह फैसला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा लिया गया है और इस बारे में जानकारी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दे दी गई है।

वैक्सीन टीकाकरण के नियम :

बताते चलें, कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए नियम निर्धारित किये गए हैं। इन नियमों के तहत सबसे पहले हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगेगी। इसके बाद तीसरे चरण में मार्च की शुरुआत में 10,000 सरकारी और 20,000 से अधिक प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों में 27 करोड़ लोगों को लगेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT