आज दिल्ली में प्राइवेट शराब की दुकानों का आखिरी दिन
आज दिल्ली में प्राइवेट शराब की दुकानों का आखिरी दिन Social Media
भारत

आज दिल्ली में प्राइवेट शराब की दुकानों का आखिरी दिन, कल से बंद हो जाएँगे ठेके

Author : Kavita Singh Rathore

दिल्ली, भारत। यदि आप शराब पीने के शौकीन हैं और आप दिल्ली में रहते हैं तो, ध्यान दें, यह खबर आपके काम की हो सकती है। साथ ही यह खबर आपको निराश भी कर सकती है। दरअसल, अब दिल्ली में शराब के प्राइवेट ठेकों को बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, यह ठेके हमेशा के लिए नहीं बल्कि 47 दिनों के लिए बंद किये जाएंगे। यह सभी ठेके कल यानी 1 अक्टूबर से बंद कर दिए जाएँगे। बता दें, इन 47 दिनों के दौरान सरकारी शराब के ठेकों पर शराब की बिक्री चालू रहेगी।

दिल्ली में आज प्राइवेट ठेकों का आखिरी दिन :

खबरों की मानें तो, दिल्ली सरकार राज्य में नई आबकारी नीति (Excise Policy) लागू करने जा रही है। जो कि, 17 नवंबर से लागू की जाएगी। इसी के चलते इससे पहले दिल्ली में 1 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच 47 दिनों के लिए शराब के प्राइवेट ठेकों को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, शराब के शौकीन लोगों के लिए राहत की बात यह है कि, वह दिल्ली के सरकारी ठेकों से शराब खरीद सकते हैं। यानी आज दिल्ली में 260 प्राइवेट ठेकों (शराब की दुकानों) का आखिरी दिन है। है। बता दें, दिल्ली में 17 नवंबर से लागू होने वाली नई नीति के तहत दिल्ली की सभी शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं। बता दें, दिल्ली में 720 से ज्यादा है शराब की दुकानें हैं। इनमें 260 प्राइवेट और 460 सरकारी ठेके शामिल हैं जबकि, इनमें से 88 देशी शराब के ठेके हैं।

प्राइवेट दुकानों का लाइसेंस कैंसल :

बताते चलें, बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति के तहत दिल्ली में चल रहे प्राइवेट शराब के ठेकों के लाइसेंस की वैधता को बढ़ा कर 30 सितंबर तक कर दिया था, लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने साफ कर दिया है की, यह वैधता अब नहीं बढ़ाई जाएगी। यानी 1 अक्टूबर से दिल्ली में चल रहे प्राइवेट 260 शराब के ठेकों का लाइसेंस कैंसल हो जाएगा। हालांकि, 16 नवंबर तक केवल 372 सरकारी शराब की दुकानों पर शराब मिल सकेगी। 17 नवंबर से नई आबकारी नीति के तहत इन ठेकों को फिर से खोल दिया जाएगा। इस बारे में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT