गया का नाम बदलने की उठी मांग, पास हुआ प्रस्ताव
गया का नाम बदलने की उठी मांग, पास हुआ प्रस्ताव  Social Media
भारत

गया का नाम बदलने की उठी मांग, पास हुआ प्रस्ताव

Author : Kavita Singh Rathore

बिहार, भारत। भारत में कई राज्यों और स्टेशनों के नाम बदलने का सिलसिला पिछले कुछ समय से चल ही रहा है। वहीं, बीते कुछ समय में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर कमलापति कर दिया गया था। वहीं, UP के झांसी स्टेशन का नाम भी बदला गया था। ऐसे में अब बिहार के गया का नाम बदलने को मांग उठी हैं। इस बारे में जानकारी नगर निगम के उप मेयर मोहन श्रीवास्तव ने दी है। हालांकि, इस मामले में पेश हुआ प्रस्ताव पास हो चुका है।

गया का नाम बदलने की उठी मांग :

दरअसल अब तक भारत के कई स्टेशनों के और राज्यों के नाम बदले जा चुके है। इसी कड़ी में अब बिहार के गया का नाम बदलकर 'गया जी' रखने को लेकर खबर सामने आई है। गया का नाम 'गया जी' करने को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया गया था जो, सर्वसम्मति से पास हो गया है। इस बारे में नगर निगम के उप मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि, गया का नाम 'गया जी' रखने को लेकर नगर निगम ने प्रस्ताव पास करके सर्वसम्मति से राज्य और भारत सरकार को आवेदन दिया है।

नाम बदलने को लेकर पेश हुआ प्रस्ताव पास :

खबरों की मानें तो बिहार में स्थित गया का नाम बदलकर 'गया जी' करने को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। जिस बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया उस बैठक की अध्यक्षता मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान और संचालन नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा की गई थी। इस मौके पर डिप्टी मेयर भी मौजूद रहे। उन्होंने इस मामले में कहा कि, यह अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहर है। सनातन धर्म में गया का काफी महत्व है। यहां भगवान श्रीहरि विष्णु स्वयं विराजमान हैं। वहीं बोधगया में महात्मा बुद्ध की ज्ञान स्थली है। मोक्ष भूमि होने के कारण देश-विदेश से पिंडदानी पिंडदान को लेकर आते है।'

नगर निगम के उप मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गया का नाम 'गया जी' रखने को लेकर नगर निगम ने प्रस्ताव पास करके सर्वसम्मति से प्रदेश तथा भारत सरकार को आवेदन दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT