#GoBackAmitShah: अमित शाह के तमिलनाडु दौरे का हो रहा जबरदस्त विरोध
#GoBackAmitShah: अमित शाह के तमिलनाडु दौरे का हो रहा जबरदस्त विरोध Social Media
भारत

#GoBackAmitShah: अमित शाह के तमिलनाडु दौरे का हो रहा जबरदस्त विरोध

Author : Priyanka Sahu

तमिलनाडु: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मिशन अब उन सभी राज्‍यों में शुरू हो रहा है, यहां-यहां अगले साल की विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसमें तमिलनाडु समेत कई राज्‍य है, यहां विधानसभा चुनाव होने है। वर्तमान में यहां ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) की सरकार है और इ पलानीस्वामी मुख्यमंत्री हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के नेताओं का इन राज्‍यों का दौरा किए जाने का दौर शुरू हो गया है। आज 21 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई दौरे पर हैं।

ट्विटर पर #GoBackAmitShah की मुहिम तेज :

भाजपा के पूर्व अध्‍यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब भी किसी राज्‍य के दौर पर जाते हैं, तो वहां की राजनीति में हलचल तेज जरूत होती है और राजनीतिक लिहाज से अमित शाह का हर दौरा अहम माना जा रहा है, इस दौरान अमित शाह के तमिलनाडु जाने से पहले ही उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर विरोध की मुहिम छिड़ी हुई है। इस दौरान सोशल मीडिया प्‍लेटफ्राम Twitter पर #GoBackAmitShah हैशटैग काफी तेजी से ट्रेंड हो रहा है। ट्वीटर यूजर्स अपने-अपने अंदाज में इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे है।

तमिलनाडु में भाजपा कभी नहीं :

वहीं, मिस्‍टर खान के यूजर्स ने अपने ट्वीट में लिखा- अमित शाह कह रहे हैं कि, हम तमिलनाडु में आ रहे हैं। आपका स्वागत है और तमिलनाडु के लोग 13 घंटे से कहते आ रहे हैं, यहाँ जाओ शाह के साथ फर्श पर हँसते हुए तमिलनाडु के लोग कमाल का सम्मान कर रहे हैं। तमिलनाडु में भाजपा कभी भी सफल नहीं हो सकती, तुम लोगों को यहाँ भ्रमित नहीं कर सकते।

तो वहीं, इस ट्विटर यूजर्स का कहना है- भारतीय राजनीति में तीन सबसे बड़ी गलती उन्होंने लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया और राष्ट्र को विभाजित कर दिया।

इसके अलावा भाजपा समर्थ एक यूजर्स ने भी ट्वीट कर लिखा- यह देखो भाइयों गद्दारों ने क्या ट्रेंड करवा रखा है। देश के गृहमंत्री का अपमान कर रहे हैं हम सब भी इस हेस्टैक को ट्रेंड करें और नंबर वन पर लाए #wellcomeAmit-Shah trend करे #GoBackAmitShah ko हटाओ।

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव :

अगले साल 20201 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने है, इस राज्य में विधानसभा की 234 सीटें हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का तमिलनाडु दौरा अहम माना जा रहा है। बता दें, गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दौरे से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ट्वीट कर बताया था कि, ''कल तमिलनाडु में रहूंगा, वहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करूंगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT