PSEB Result 2020: पंजाब बोर्ड ने जारी किए 12th परीक्षा के नतीजे
PSEB Result 2020: पंजाब बोर्ड ने जारी किए 12th परीक्षा के नतीजे Priyanka Sahu -RE
भारत

PSEB Result 2020: पंजाब बोर्ड ने जारी किए 12th परीक्षा के नतीजे

Priyanka Sahu

PSEB Result 2020 : देश में एक-एक करके सभी राज्‍यों के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आ रहे हैं, बीते दिनों राजस्थान, महाराष्ट्र बोर्ड, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) की परीक्षा के नतीजे के बाद आज 21 जुलाई को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकते है रिजल्ट चेक :

पंजाब बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं की साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो गया है। सभी स्टूडेंट्स रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते है। कोविड-19 की वजह से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की घोषणा न करके सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर अंक अपलोड कर दिए गए हैं, अब परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र-छात्राएं बोर्ड की वेबसाइट पर अपना स्कोर देख सकते हैं। बताया गया है कि, इस बार परीक्षा में कुल 90.98% छात्र सफल हुए हैं।

न्यू असेसमेंट फॉर्मूला के आधार पर जारी हुआ रिजल्ट :

बता दें कि, कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते मार्च में होने वाली कई परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं, इसी के चलते बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट न्यू असेसमेंट फॉर्मूला के आधार पर जारी किया है। पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट बेस्ट पर्फोर्मिंग विषय के आधार पर तैयार किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT