वैक्सीन सप्लाई का सिलसिला हुआ शुरू
वैक्सीन सप्लाई का सिलसिला हुआ शुरू Social Media
भारत

कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ- वैक्सीन सप्लाई का सिलसिला हुआ शुरू

Author : Priyanka Sahu, Mumtaz Khan

दिल्‍ली, भारत। बीते साल से महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया में जबरदस्‍त हाहाकार मचाया है। हालांकि, अब कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ कर इस खतरनाक कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत तैयार है और देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। इसी के मद्देनजर आज 12 जनवरी से देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीन सप्लाई का सिलसिला शुरू हुआ है।

वैक्सीन की पहली खेप हुआ रवाना :

जी हां, आज मंगलवार सुबह इस महामारी को मात देने वाली कोरोना वैक्‍सीन की पहली खेप 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' से पुणे हवाई अड्डे के लिए रवाना की गई और पुणे स्थित प्रोडक्शन सेंटर से 'कोविशील्ड' (Covishield) की ये खेप कड़ी सुरक्षा के बीच डिस्पैच भी हो गई है। जानकारी केे अनुसार, कोविशील्ड वैक्सीन के बॉक्स को पुणे एयरपोर्ट ले जाने के लिए 3 कंटेनर ट्रकों को बुलाया गया। इन ट्रकों में वैक्सीन को 3 डिग्री तापमान में रखकर पुणे एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से कुल 8 उड़ानें कोविशिल्ड वैक्सीन को 13 विभिन्न स्थानों पर ले जाएंगी। पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी, फिर दिल्ली से वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा।

पुणे से कोविशिल्ड वैक्सीन आज सुबह 10:50 बजे तक अहमदाबाद पहुंच जाएगी। 2.76 लाख वैक्सीन की डोज अहमदाबाद, गांधीनगर और भावनगर को दी जाएगी। दूसरा डोज एक महीने के बाद आएगा। 16 जनवरी को 287 सेशन साइटों पर वैक्सीनेशन शुरू होगा।
डॉ.पटेल, एडिशनल डायरेक्टर, परिवार कल्याण, गुजरात सरकार

वैक्सीन को रवाना करने से पहले की गई पूजा :

जैसा की सभी जानते हैं, हमारे हिन्दू धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पूजा की जाती है। ठीक उसी प्रकार आज वैक्सीन को रवाना करने से पहले पूजा की गई। दरअसल, वैक्सीन को ले जाने के काम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, ''तापमान नियंत्रित 3 ट्रक कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर तड़के 5 बजे से कुछ समय पहले पुणे हवाई अड्डे जाने के लिए ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' से रवाना हुए। टीकों को इंस्टीट्यूट से रवाना करने से पहले पूजा भी की गई। ट्रकों में वैक्सीन के 478 बक्से हैं और एक बक्से का वजन 32 किलोग्राम है। सीरम इंस्टीट्यूट से रवाना हुई, वैक्सीन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर के 13 शहरों में भेजी जाएगी।''

सरकार ने खरीदा वैक्सीन का 1.1 करोड़ डोज :

बताते चलें कि, केंद्र सरकार द्वारा बीते दिन यानी कल 11 जनवरी को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑर्डर दिया था, जो 1 करोड़ 10 लाख डोज का है। ऑर्डर के मुताबिक, वैक्सीन के हर डोज की कीमत 200 रुपये है। इस पर 10 रुपये GST लगेगा, यानी इसकी कीमत 210 रुपये होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT