लुधियाना के एक कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग
लुधियाना के एक कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग Social Media
भारत

लुधियाना के एक कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, कपड़ों का पूरा स्टॉक जलकर हुआ राख

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • आज पंजाब से आग लगने की घटना आई सामने

  • लुधियाना के एक कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग

  • आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां

  • आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है

लुधियाना, भारत। रोजाना देश के किसी न किसी राज्य से आग लगने की घटना सामने आती ही रहती है। हाल ही में पंजाब से आग लगने की घटना सामने आई है। पंजाब के लुधियाना में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना में आग लगने की यह घटना सुबह करीब 10 बजे की है। आग लगने के बाद आग की लपटें भूतल से शुरू हुईं। आग लगने के बाद दुकानदार व उसके कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद कर्मचारी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। हादसे में लाखों के महंगे ब्रांडेड कपड़ों का ज्यादातर स्टॉक जलकर खाक हो गया।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां:

आग लगने की सूचना दमकल विभाग और प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। लकी टावल के नाम से मशहूर इस दुकान में सभी तरह का कपड़ा रखा हुआ था, जिस कारण आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही है। दमकल विभाग के साथ-साथ घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची।

दमकल अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि, गुरुवार को दुकान में बिजली आपूर्ति में कुछ उतार-चढ़ाव की सूचना मिली और मैकेनिक को बुलाया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। वहीं, शुक्रवार को पूरे बाजार में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी और पीएसपीसीएल के कर्मचारियों को बुलाया गया था, लेकिन दुकान के अंदर अचानक हुई चिंगारी से आग लग गई।

वहीं, मॉडल टाउन मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अमरजीत सिंह ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि, घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने दमकल को फोन किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT