ED Raid On The Residence Of Excise Commissioner Varun Roojam
ED Raid On The Residence Of Excise Commissioner Varun Roojam Raj Express
पंजाब

चंडीगढ़ में Excise कमिश्नर वरुण रूजम के आवास पर ED की रेड, शराब नीति से जुड़ा है मामला

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • वरुण रूजम के आवास पर दस्तावेजों की जांच।

  • दिल्ली में आप नेता के आवास पर भी पहुंची ईडी की टीम।

ED Raid On The Residence Of Excise Commissioner Varun Roojam : पंजाब। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने चंडीगढ़ में Excise कमिश्नर वरुण रूजम के आवास पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार यह मामला शराब नीति से जुड़ा है। बुधवार को ईडी अधिकारीयों की टीम वरुण रूजम के आवास पर पहुंचकर दस्तावेजों को खंगाल रही है। दिल्ली में उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी अधिकारी जांच कर रहे हैं। उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री ईडी की हिरासत में हैं।

प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली और एनसीआर में AAP नेता दीपक सिंगला के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। यह छापेमारी दिल्ली की शराब नीति मामले से जुड़ी है या कोई और केस है यह अभी ईडी ने स्पष्ट नहीं किया है। Excise कमिश्नर वरुण रूजम के तार एक्साइज पालिसी केस से जोड़कर देखा जा रहा है। ईडी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT