Sports Factory Fire
Sports Factory Fire Raj Express
पंजाब

Sports Factory Fire : जालंधर में उमा इंटरनेशनल फैक्ट्री में आग, 25 से ज्यादा लोग किए रेस्क्यू

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • स्पोर्ट्स का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में आग।

  • 15-20 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद।

  • अंदर फंसे लोगों को किया रेस्क्यू।

Fire in UMA International Sports Factory Jalandhar : पंजाब। जालंधर की उमा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फैक्ट्री में सोमवार को अचानक आग (Sports Factory Fire) लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है फिलहाल आग पर काबू कोशिश की जा रही है। अभी आग लगाने का कारण अज्ञात है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के अंदर (Sports Factory Fire) फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। अब तक काम से कम 25 से अधिक लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला है।

जानाकरी के अनुसार, जालंधर स्थित UMA फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगाई। मौके पर लगभग 25 आग बुझाने वाली गाड़ियां मौजूद है। आग लगने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कैंपस में मौजूद लोगों में अफरातफरी मचा गई लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री के ऊपर वाले हिस्से में बैल्डिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान उसकी चिंगारी आग भड़क लगाई जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में फैक्ट्री के मालिक का काफी नुकसान हो गया है।

Sports Factory Fire

बताया जा रहा है कि, जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसमें स्पोर्ट्स का सामान बनाया जाता था, जिसके चलते फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में रबर और ज्वलनशील पदार्थ मौजूद रहता था। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि, दमकल की गाड़ियां पिछले एक घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है लेकिन फैक्ट्री में रबर और ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही है। अब तक पानी से भरी दमकल विभाग की गाड़ियां लगभग 15- 20 खाली हो चुकी है लेकिन आग शांत होने का नाम ही नहीं ले रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT