Pakistani Droneड्रोन
Pakistani Droneड्रोन Social Media
पंजाब

पंजाब: पाकिस्तान के 2 ड्रोन उड़ते हुए आए नजर, मची खलबली

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • पाकिस्तान की भारत के खिलाफ नई साजिश।

  • भारतीय सीमा पर लगातार नजर आ रहे पाकिस्तानी ड्रोन।

  • फिरोजपुर जिले के 3 गांवों में पिछले दिनों से ड्रोन देखे जाने से मचा हड़कंप।

  • बीएसएफ व पुलिस सर्च अभियान शुरू कर छानबीन में जुटी।

राज एक्‍सप्रेस। जम्मू-कश्मीर से जब से अनुच्‍छेद-370 हटा है, तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत के खिलाफ कुछ ना कुछ साजिश रच ही रहा है, फिलहाल इस समय पाकिस्‍तान कुछ दिनों से अपने ड्रोन (Pakistani Drone) लगातार भारतीय सीमा पर दिखाई दें रहे हैं, रात को चमकती लाल लाइटों से लोगों के होश उड़े हुए है व दशहत का माहौल बना है।

कहां दिखा पाकिस्तानी ड्रोन :

लगातार तीसरे दिन पंजाब के फिरोजपुर में फिर से पाकिस्‍तान के 2 ड्रोन उड़ते हुए नजर आए, जो पाकिस्‍तानी की तरफ से आए हुए थे। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, बुधवार शाम को फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला गांव में ये ड्रोन घुसते हुए दिखे। सबसे पहले शाम 7.15 बजे इसे देखा गया, इसके बाद सुरक्षा बल के जवान और स्थानीय लोगों ने भी ड्रोन देखे जाने की पुष्टि की।

तेज चमकती लाल लाइटें देख मची खलबली :

स्‍थानीय लोगों के मुताबिक, बुधवार रात को जब लोगों को ड्रोन की आवाज सुनाई पड़ी, वह घरों से निकले, तो पाकिस्तानी क्षेत्र में तेज चमकती लाल रंग की लाइटें दिखीं। इसके बाद से यहां रात को खलबली मची रही, लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, हालांकि बीएसएफ और पुलिस सर्च अभियान शुरू कर छानबीन में जुटी हुई है।

इससे पहले भी देेखें गए ये संदिग्ध ड्रोन :

बताते चलें कि, इससे पहले भी सोमवार और मंगलवार को भारत-पाक सीमा पर भारतीय इलाके में पाकिस्तान का एक और संदिग्ध ड्रोन उड़ता हुआ नजर आया था एवं ग्रामीणों ने अपने मोबाइल फोन से ड्रोन की फोटों भी खींची थीं।

सबसे पहले पाकिस्तान का यह ड्रोन सोमवार रात में इसी क्षेत्र हुसैनीवाला में 3 बार उड़ते हुए देखा गया था। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को हजारासिंह वाला गांव में शाम 7.20 बजे और फिर तेंदीवाला गांव में भी रात को 10.10 बजे ड्रोन उड़ते हुए दिखे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT