Seerat Kaur made serious allegations against Bhagwant Mann
Seerat Kaur made serious allegations against Bhagwant Mann Raj Express
पंजाब

पंजाब सीएम की बेटी सीरत ने लगाए मान पर प्रताड़ित करने के आरोप, रो-रोकर सुनाई आपबीती

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • बीते ने से लगाए मुख्यम्नत्री मान पर प्रताड़ना के आरोप।

  • कहा- शराब पीकरऔर विधानसभा में जाते हैं।

  • आप पार्टी के नेताओं ने साधी चुप्पी।

Seerat Kaur made serious Allegations Against Bhagwant Mann : चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की 23 वर्षीय बेटी सीरत कौर मान ने वीडियो जारी कर अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए है। जारी किये वीडियो में सीरत कौर ने आरोप लगाया की सीएम भगवंत मान ने उनकी माँ और सीएम की पूर्व पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। इसके साथ ही रात में उन्हें मुख्यमंत्री निवास से भी बाहर कर दिया था।

सीएम समेत पार्टी ने साधी चुप्पी :

देखते ही देखते सीरत कौर मान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। फिलहाल इस वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान अभी चुप्पी साधे हुए है। इसके साथ आम आदमी पार्टी के नेता भी इस विषय में कोई भी टिप्पणी करने से बच रहे है। उनका कहना है कि, यह मुख्यमंत्री मान का पर्सनल मामला है इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सीएम मां की बेटी सीरत कौर कह रही है कि, मैं पंजाब के सीएम भगवंत मान की बेटी हूँ, सबसे पहले में बता दूँ कि, मैं उन्हें मिस्टर मान या सीएम साहब कहूँगी क्योंकि वो पापा कहलाने का अधिकार खो चुके है। और इस वीडियो को बनाने के पीछे मेरा कोई राजनीतिक मकशद नहीं है। इस वीडियो के जरिये मैं हमारी छुपी कहानी को दुनिया के सामने लाना चाहती हूँ आज तक, मेरी मां ने चुप रहना ही चुना है और हम, उनके बच्चे भी कुछ नहीं बोले हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझ लिया गया उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि हमारी चुप्पी के कारण ही वह इस पद पर (सीएम पद) बैठे हैं भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मां ने यह भी कहा कि पंजाब सीएम शराब पीकर गुरूद्वारे जाने, शराब पीकरऔर विधानसभा में जाते हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका भाई पिछले साल दो बार मान से मिलने गया था, लेकिन मान ने उसे सीएम आवास में जाने नहीं दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT