JEE-NEET एग्‍जाम पर राहुल नेे परेशान छात्रों की आवाज उठाने का किया आग्रह
JEE-NEET एग्‍जाम पर राहुल नेे परेशान छात्रों की आवाज उठाने का किया आग्रह Priyanka Sahu -RE
भारत

JEE-NEET एग्‍जाम पर राहुल नेे परेशान छात्रों की आवाज उठाने का किया आग्रह

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देशभर में कोरोना के संकटकाल के चलते सितंबर में होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षाओं को लेकर विवाद हो रहा है, JEE-NEET 2020 को स्थगित किए जाने की मांग हो रही है। इस मामले पर विपक्ष मेें बैठी कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष व वरिष्‍ठ नेेेेता राहुल गांधी छात्रों के साथ है और आज फिर उन्‍होंने लोगों से स्टूडेंट्स के साथ देने का आह्वान किया है।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट :

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने IIT-JEE-NEET 2020 की परीक्षा के खिलाफ मोर्चा खोला और आज उन्‍होंने अपने ट्वीट पर एक हैशटैग #SpeakUpForStudentSafety के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए। #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से। आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की माँग करें।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्‍जाम के आयोजन को छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ बताते हुए लोगों से ''स्‍पीकअपन'' कार्यक्रम से जुड़कर छात्रों की आवाज बनने और सरकार पर परीक्षा स्‍थगित करने का लिए दबाव बनाने का आग्रह किया है।

बता दें कि, इससे पहले भी राहुल गांधी द्वारा JEE और NEET परीक्षा को लेकर ये बात कह चुके हैं कि, ''सरकार को सितंबर में होने वाली JEE और NEET परीक्षा को स्थगित करने की मांग करने वाले छात्रों की बात सुननी चाहिए। आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT