असम: कामाख्या मंदिर में पूजा कर राहुल गांधी ने किया ये बड़ा दावा
असम: कामाख्या मंदिर में पूजा कर राहुल गांधी ने किया ये बड़ा दावा Priyanka Sahu -RE
भारत

असम: कामाख्या मंदिर में पूजा कर राहुल गांधी ने किया ये बड़ा दावा

Author : Priyanka Sahu

असम, भारत। असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज 31 मार्च फिर कांग्रेस पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए राहुल गांधी असम पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा की।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से की बात :

कामाख्या मंदिर में पूजा करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से भी बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्‍होंने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा- पार्टी मतदाताओं से किया हर वादा पूरा करेगी। कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी दी हैं, ये हमारा चुनाव का मुख्य मुद्दा है। हम बीजेपी नहीं हैं, हमने छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक में कहा था ​कि, कर्जा माफ करेंगे और किया।

इसके अलावा राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए कहा, ''असम, सम्मान व प्रगति के लिए इस संघर्ष में हम आपके साथ हैं।''

बता दें कि, असम में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हो रहा है, जिसमें से पहले चरण का मतदान 27 मार्च को संपन्न हो चुका है। अब असम में दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल और फिर तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा।

तो वहीं, राहुल गांधी ने कल भी असम को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधाते हुए कहा था कि, "असम की जनता समझ गई है कि ‘जुमलों’ और प्रगति का आपस में कोई संबंध नहीं है।" असम विधानसभा चुनाव के दूसरे व तीसरे चरण के तहत आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी मंगलवार को असम में प्रचार करने वाले थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से प्रचार नहीं कर पाएं थे। उन्‍होंने इस दौरान एक वीडियो जारी कर कहा था- आज खराब मौसम की वजह से आप सब के बीच नहीं पहुंच पाया, लेकिन मेरा और महाजोत का संदेश साफ है। असम को 5 गारंटी से उन्नति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ाएंगे। इस उद्देश्य के लिए आप महाजोत को भारी मतों का समर्थन दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT