असम में राहुल की कॉलेज छात्रों से बातचीत- राजनीति में आने को लेकर कही ये बात
असम में राहुल की कॉलेज छात्रों से बातचीत- राजनीति में आने को लेकर कही ये बात Priyanka sahu -RE
भारत

असम में राहुल की कॉलेज छात्रों से बातचीत- राजनीति में आने को लेकर कही ये बात

Author : Priyanka Sahu

असम, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेे आज 19 मार्च को असम के डिब्रूगढ़ में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्‍होंने डिब्रूगढ़ के लाहोवाल में कॉलेज के छात्रों के साथ बातचीत की।

असम के डिब्रूगढ़ में छात्रों से रूबरू होकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी, CAA और किसान आंदोलन जैसे मुद्दे उठाते हुए अपनी बात रखी और कहा- असम में आपको बांटा जा रहा है। एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाकर। एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाकर और उसके बाद जो आपका है चाहे एयरपोर्ट हो, टी गार्डन हो उन सबको बेचकर अपने मित्रों को दिया जा रहा है।

मेरा विचार है युवाओं को राजनीति में आना चाहिए :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के डिब्रूगढ़ में छात्रों से बातचीत के दौरान ये बात भी कही कि, ''मेरा विचार है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। सक्रिय रूप से राजनीति में योगदान देना चाहिए। जहां भी आपको लगता है कि असम से चोरी की जा रही है। फिर आपको असम के लिए प्यार से लड़ना चाहिए,लेकिन प्यार, लाठी-पत्थरों से नहीं।'''

RSS पर साधा निशाना :

इस दौरान राहुल गांधी ने RSS का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा- अगर आपको लगता है कि लोकतंत्र को नकारा जा रहा है। युवाओं युवा बेरोजगार हैं। किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और सीएए आ रहा है। असम के लोगों को दिल्ली जाने के बाद अपनी संस्कृति और भाषा नहीं भूलनी चाहिए। नागपुर में पैदा हुई एक सेना पूरे देश को नियंत्रित कर रही है। लोकतंत्र का मतलब असम की आवाज पर असम का नियंत्रण होना चाहिए। अगर हम इसमें छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो यहां लोकतंत्र हो ही नहीं सकता।

बता दें कि, राहुल गांधी आज छाबुआ के दिनजॉय स्थित चाय के बागान में मजदूरों से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही तिनसुकिया में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT