जम्मू-कश्मीर दौरे पर राहुल गांधी- खीर भवानी मंदिर में की पूजा
जम्मू-कश्मीर दौरे पर राहुल गांधी- खीर भवानी मंदिर में की पूजा Priyanka Sahu -RE
भारत

जम्मू-कश्मीर दौरे पर राहुल गांधी- खीर भवानी मंदिर में की पूजा

Author : Priyanka Sahu

जम्मू-कश्मीर, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और आज वे श्रीनगर में बने नए कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले आज मंगलवार सुबह उन्‍होंने गांदरबल के श्री खीर भवानी दुर्गा मंदिर पहुंचे और पूजा की।

बताते चलें कि, जम्मू और कश्मीर के गांदरबल ज़िले में तुलमुला गाँव में एक पवित्र पानी के चश्मे के ऊपर स्थित खीर भवानी दुर्गा का प्रसिद्ध मंदिर है और खीर भवानी देवी का एक नाम है, खीर भवानी देवी की पूजा लगभग सभी कश्मीरी हिन्दू और बहुत से ग़ैर-कश्मीरी हिन्दू भी करते हैं। पारंपरिक रूप से बसंत ऋतु में इन्हें खीर चढ़ाई जाती थी, इसलिए इनका नाम 'खीर भवानी' पड़ा। इन्हें असली में महारज्ञा देवी के नाम से जाना जाता है।

नए कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेंगे राहुल गांधी :

गांदरबल के श्री खीर भवानी दुर्गा मंदिर के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल पर भी जाएंगे और माथा टेकेंगे और फिर वहां से लौटने के बाद एमए रोड पर स्थित कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेंगे। दरअसल, श्रीनगर में नया कांग्रेस भवन तैयार किया गया है, जिसका कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उद्घाटन करेंगे। अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे कांग्रेस नेताओं और अन्य तबकों के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।

370 हटाने के बाद राहुल गांधी का पहला घाटी दौरा :

जम्मू-कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ये पहला का दौरा दो दिवसीय दौरा है। बीते दिन सोमवार शाम को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे और इस दौरान उन्‍होंने यहां पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में हिस्सा लिया था। तो वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का श्रीनगर हवाई अड्डे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर, रजनी पाटिल, पीरजादा मो सैयद, सैफुद्दीन सोज, तारिक़ हमीद कर्रा, रमण भल्ला सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT