Railway Charged Platform Ticket 50 Rupees
Railway Charged Platform Ticket 50 Rupees Priyanka Sahu- RE
भारत

अब रेलवे स्‍टेशन में प्रवेश के लिए देने होंगे 50 रुपये

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • स्टेशनों पर भीड़ काबू करने के लिए रेलवे का फैसला

  • रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़कर हुई 50 रुपये

  • मुंबई की लोकल ट्रेन सर्विस पर लग सकती है रोक

राज एक्‍सप्रेस। भारत में पैर पसार रहे 'कोरोना वायरस' के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। अब हाल ही ये जानकारी भी सामने आई है कि, महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार मुंबई की लोकल ट्रेन सर्विस रोक सकते हैं। तो वहीं दूसरी ओर रेलवे ने भी स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट महंगे कर दिए हैं।

रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट हुआ महंगा :

अब रेल्‍वे यात्रियों की जेब पर भी असर पड़ने वाला है, क्‍योंकि मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़कर अब 50 रुपये हो चुकी है।

क्‍या है टिकट महंगे होने का कारण :

जानकारी के मुताबिक, महामारी घोषित हो चुके जानलेवा 'कोरोना वायरस' के बढ़ते मामले को देखते हुए कई रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को काबू करने के लिए ये फैसला लिया गया है। रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट महंगे होने से बहुत ज्यादा जरूरी व्यक्ति ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी :

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ये जानकारी दी है कि, ''ट्रेनों में हर दिन 85 लाख लोग सफर करते हैं। मुंबई लोकल ट्रेन के अलावा, मेट्रो रेल, मोनोरेल और अन्य सार्वजनिक परिवहनों पर भी रोक लगाई जा सकती है।''

बता दें कि, भारत में अब तक लगभग 127 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि है, जबकि इस वायरस से देश के 3 राज्‍यों कर्नाटक, मुंबई और दिल्ली से 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। इसके अलावा सबसे अधिक महाराष्‍ट्र राज्य महामारी से प्रभावित है, यहां संक्रमण के अब तक 36 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT