कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट Social Media
भारत

ठंड के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बढ़ेगी मुश्किलें, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। उत्तर भारत समेत कई राज्‍यों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश के बीच ठंड के तेवर जारी है। इस दौरान अब आज के मौसम का ताजा अपडेट सामने आया है, जिसमें वेस्टर्न डिस्टरबेंस से मुश्किलें बढ़ेगी और उत्तर भारत के लिए अगले 48 घंटे भारी रह सकते है। दिल्ली समेत इन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट भी जारी हुआ है।

अब दिखेगा जाेरदार ठंड का प्रकोप :

दरअसल, उत्तर भारत में अब जाेरदार ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा। इस बारे में मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक, ''वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 29 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।''

इन राज्‍यों में छिटपुट ओलावृष्टि और हल्‍की बारिश के आसार :

  • पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी इन दो दिनों में तेज बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 29 जनवरी यानी आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में आज का तापमान न्यूनतम 11 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। साथ ही आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी।

  • पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से तेज बारिश के आसार है। आज 29 जनवरी और 30 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अनुमान जताया गया है।

  • इसके अलावा 29 और 30 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि और पश्चिम और पूर्वी राजस्थान में 29 जनवरी को ओले गिरने की संभावना भी है।

वेस्‍टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तापमान में होगी बढ़ोतरी :

इसके अलावा आईएमडी के एक वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया- एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण रविवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी और कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT