राजस्थान सरकार ने बढ़ाई इन 10 शहरों में रात्रि कर्फ्यू की डेडलाइन
राजस्थान सरकार ने बढ़ाई इन 10 शहरों में रात्रि कर्फ्यू की डेडलाइन Social Media
भारत

राजस्थान सरकार ने बढ़ाई इन 10 शहरों में रात्रि कर्फ्यू की डेडलाइन

Author : Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण इस कदर परेशान कर रहा है कि, कई राज्‍यों की सरकार ने कोरोना कंट्रोल के लिए फिर से लॉकडाउन व रात्रि कर्फ्यू लगाया है। हालांकि, राज्‍य की सरकार अपने स्‍तर पर कोविड-19 की रोकथाम के प्रयास में जुटी हुई हैं। इसी बीच राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू की समय अवधि बढ़ा दी गई है।

गहलोत सरकार ने बढ़ाया रात्रि कर्फ्यू का समय

दरअसल, कोविड-19 के मामले आग की तरह फैल रहे हैं, जिसके चलते राज्‍य की गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए अपने इन 10 शहरी क्षेत्रों 'जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, आबूरोड और उदयपुर' में रात्रि कर्फ्यू अब 30 अप्रैल तक करने का फैसला किया है। इसके अलावा रात्रि कर्फ्यू के समय की बात करेंं, तो उदयपुर में शाम 6 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू होगा और अन्य बाकी के शहरों में रात्रि कर्फ्यू का समय रात 8 बजे से अगले दिन की सुबह 6 बजे तक रहेगा।

बता दें कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्णय लिया गया है। इस दौरान CM अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश ये दिए हैं-

  • संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन में जीरो मोबिलिटी, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा होम आइसोलेशन की पालना सुनिश्चित करें।

  • प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार बीते कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी है और हम संक्रमण की पहली लहर के सर्वोच्च स्तर को पीछे छोड़ चुके हैं, इसे देखते हुए जमीनी स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल तथा एसओपी के उल्लंघन को सख्त उपायों से रोका जाना बेहद जरूरी है।

  • कोरोना हॉट-स्पॉट बन रहे क्षेत्रों की पहचान कर इनको नियमानुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए।

  • ऐसे क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को रोकने पर विशेष फोकस करना होगा, इसमें स्थानीय स्वायत्त शासन और सार्वजनिक निर्माण सहित अन्य विभागों की मदद ली जाए।

  • कोविड प्रोटोकॉल की पालना में सख्ती के साथ-साथ समझाइश पर भी जोर दें और अधिकारियों का आम लोगों के साथ व्यवहार संयत हो। कोरोना की लड़ाई में जनसहयोग आवश्यक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT