व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR
व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

भीलवाड़ा: व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR

Sudha Choubey

भीलवाड़ा, भारत। राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में बीते दिनों एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। दरअसल, भीलवाड़ा में बीते दिन मंगलवार की रात एक 22 साल के युवक की कथित तौर पर दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद बाद इलाके में तनाव काफी बढ़ गया। सूचना पर देर रात बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में एकत्र हो गए।

पुलिस के अनुसार, यह घटना भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां मंगलवार (10 मई 2022) की रात को शास्त्री नगर क्षेत्र में ब्रह्माणी स्वीट्स के पास कुछ लोगों ने 22 साल के आदर्श तपड़िया को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसे घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पिता ओमप्रकाश भीलवाड़ा का हिस्ट्रीशीटर था, जिसकी मृत्यु हो चुकी हैं। वहीं, मारे गए युवक के मामा महेश खोतानी ने न्याय की मांग की है और कहा है कि, सभी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने तक वो शव नहीं उठाएंगे।

इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद:

युवक की मृत्यु के बाद लोगों में रोष फैल गया है। अब इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी (BJP), विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के लोगों ने रोष जताया है। घटना के बाद हालात को बिगड़ता देख जिला प्रशासन ने यहां 11 मई को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट को बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार, घटना के मद्देनजर भीलवाड़ा में गुरुवार, 12 मई को सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

घटना के मामले में दर्ज की गई FIR:

वहीं, भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने की घटना के मामले में FIR दर्ज की गई है।

बताते चलें कि, इससे पहले जिले में इस तरह की घटनाएं बीते एक डेढ़ महीने में कई बार घट चुकी हैं। कुछ दिन पहले भी भीलवाड़ा में हिंसा की घटना देखने को मिली थी। यहां सांगानेर इलाके में एक समुदाय के दो गुटों में विवाद के बाद स्थिति बिगड़ी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT