राजस्थान में सियासी ड्रामा-कांग्रेस में टूट का डर
राजस्थान में सियासी ड्रामा-कांग्रेस में टूट का डर Social Media
भारत

राजस्थान में सियासी ड्रामा-कांग्रेस में टूट का डर

Author : Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। कोरोना संकटकाल के बीच मध्य प्रदेश की राह पर अब राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार में हलचल मची हुई है और सियासी ड्रामा शुरू हो गया है। दरअसल, राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश व विधायकाें की खरीद-फराेख्त के आरोपों के बीच शनिवार देर रात तक सियासी घटनाक्रम तेजी से बदले है और राजस्थान राजनीतिक माहौल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

क्या है बड़ी खबर ?

दरअसल, राजस्थान की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में टूटने का डर बना है तथा बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी मंत्रियों से इस्तीफा मांग सकते हैं और सभी से इस्तीफे लेकर पुनर्गठन की कवायद करेंगे। ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति भी हो सकती है। हालांकि, राजनीतिक माहौल से निपटने के लिए CM अशोक गहलोत को हरी झंडी मिल गई है।

सचिन पायलट और अशोक गहलोत आमने-सामने :

वहीं, बीजेपी के बहाने राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमने-सामने आ गए हैं। CM अशोक गहलोत ने अपनी सरकार गिराने की साजिश का खुलासा करने का दावा किया और कहा, "जब एक बार मुख्यमंत्री बन गया, तो बाकी लोगों को शांत हो जाना चाहिए और काम करना चाहिए।"

CM गहलोत का इशारा पायलट की तरफ था। माना जा रहा है कि, इस कार्रवाई के जरिए अशोक गहलोत सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से हटाने का दबाव भी आलाकमान पर बना सकते हैं, इसके चलते राजस्थान की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है।

दिल्ली में डिप्टी CM सचिन पायलट :

इसी खटपट के बीच डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित 10-12 कांग्रेस और निर्दलीय विधायक दिल्ली पहुंचे, माना जा रहा है कि, सरकार से नाराज चल रहे कांग्रेसी विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर अपनी बात रखेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का सीधे नाम लेते हुए कहा था, ''ये लोग केंद्रीय नेताओं के इशारे पर राजस्थान में सरकार को गिराने के लिए खेल खेल रहे हैं। एक तरफ राज्य सरकार काेराेना से लड़ रही है लेकिन भाजपा सरकार गिराने की कोशिशों में लगी है। जैसे बकरा मंडी में बकरे बिकते हैं, भाजपा उसी ढंग से खरीदकर राजनीति करना चाहती है...इनकी बेशर्मी की हद है।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT