पानी,पेड़ एवं जंगल संरक्षण का उद्देश्य ले कर शुरू साईकिल मेराथन
पानी,पेड़ एवं जंगल संरक्षण का उद्देश्य ले कर शुरू साईकिल मेराथन Social Media
राजस्थान

पानी,पेड़ एवं जंगल संरक्षण का उद्देश्य लेकर शुरू होगी 640 किमी साईकिल मेराथन

News Agency

उदयपुर। रोटरी के पानी पेड़ एवं जगंल बचाओं के उद्देश्य को लेकर शहर के साईकिलिस्ट (Cyclists) मात्र ढाई दिन में 640 किमी की साईकिल मेराथन (Cycle Marathon) यात्रा पर गुरूवार को रवाना होंगे। क्लब उदयपुर के पूर्वाध्यक्ष एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट साईक्लोथोन के चेयरमैन डॉ. प्रदीप कुमावत (Chairman Dr. Pradeep Kumawat) ने बताया कि मेराथन (Marathon) सुरजपोल से सुबह शुरू होगी। साईकिलिस्ट (Cyclists) पहले दिन अहमदाबाद तक का सफर तय करेंगे। दूसरे दिन गुजरात (Gujarat) के अमरेली और तीसरे दिन दोपहर तक दीव पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि दीव पंहुचने के पश्चात वहां के विभिन्न रोटरी क्लबों द्वारा साईकिलिस्ट (Cyclists) का सम्मान किया जायेगा। यात्रा में उदयपुर साइकलिंग क्लब के राइडर्स नितेश टाक, रचित सिंघवी , आशीष चिततोड़ा , अमरप्रीत सिंह ,छगन माली , मुकेश शर्मा , जयेश रावत ने इस राइड के लिए काफी तैयारी की और पहले भी जैसलमेर और स्टेचु ऑफ यूनिटी 600 किमी. तक कि लंबी राइड की हैं। राइड का उद्देश्य लोंगो तक संदेश पहुंचाना हैं कि साइकिल चलाकर एनवायरनमेंट को बचाया जा सकता हैं। 640 किमी साईकिल चलाकर लोंगो को यह संदेश देना है कि जब वेे इतना लंबा रास्ता तय कर साईकिल चला कर यहां आ सकते हैं तो आप भी अपने रोजमर्रा के समस्त कार्याे जैसे कि ऑफिस जाना, बाजार के कार्य के लिये साइकिल का उपयोग करना चाहिये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT