राजस्थान को राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेज़बानी का मौका
राजस्थान को राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेज़बानी का मौका Akash Dewani - RE
राजस्थान

दशक बाद मिला राजस्थान को राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी का मौका, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री होंगे शामिल

Akash Dewani

जयपुर, राजस्थान। राजस्थान में बड़े राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन होने वाला हैं। इस कार्यक्रम में देश की सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे, साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। ओम बिरला राजस्थान कोटा के ही निवासी हैं। इस सम्मेलन की मेजबानी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय और लोकसभा अध्यक्ष ने राजस्थान को दी है। राजस्थान में इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

दशक बाद राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेज़बानी का मौका

राजस्थान विधानसभा को 10 साल बाद राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिला है। सबसे खास बात तो यह है कि राजस्थान के ही रहने वाले ओम बिरला इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हैं। कार्यक्रम में सबसे पहले 10 जनवरी को विधानसभा के सचिवों का सम्मेलन होगा और फिर 11 और 12 जनवरी को अध्यक्षों का सम्मेलन होना है।

इस कार्यक्रम में सभी संसदीय कार्य प्रणाली विधायिका कार्यपालिका समेत नियमों व्यवस्थाओं आदि पर चर्चा करेंगे, जिसके बाद एक अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसे सभी विधानसभाओं में भेजा जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर ही बाद में कुछ निर्णय लिए जायेंगे। इससे पहले यह कार्यक्रम 10 साल पहले हुआ था, लेकिन उस समय सत्ता में कांग्रेस की सरकार थी।

आजादी के 75 साल बाद यह पहला मौका है जब लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सभापति और अध्यक्ष राजस्थान के हैं। ओम बिरला लोकसभा में तो जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति है। राजस्थान में होने जा रहे इस सम्मेलन में शिरकत करने वाले लोगों को रणथंभौर नाहरगढ़ और गोविंद देव जी मंदिर मैं घुमाने का कार्यक्रम है। इसके अलावा उन्हें विधानसभा की लाइब्रेरी म्यूजियम और सदन भी दिखाया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। देश की सभी विधानसभा के अध्यक्ष इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT