उपराष्ट्रपति पर टिप्पणी गहलोत की बौखलाहट : कैलाश चौधरी
उपराष्ट्रपति पर टिप्पणी गहलोत की बौखलाहट : कैलाश चौधरी Raj Express
राजस्थान

उपराष्ट्रपति पर टिप्पणी गहलोत की बौखलाहट : कैलाश चौधरी

राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • मुख्यमंत्री अपनी भड़ास भाजपा और केंद्र सरकार पर निकाले।

  • मुख्यमंत्री गहलोत खफा है और बौखला गए हैं।

  • प्रदेश के किसानों का रुझान लगातार मोदीजी की ओर बढ़ रहा है।

बाड़मेर, राजस्थान। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर उनके प्रदेश दौरों को लेकर की गई टिप्पणी को अशोभनीय बताते हुए कहा है कि यह मुख्यमंत्री की बौखलाहट को दर्शाता है।

कैलाश चौधरी ने अपने बयान में कहा कि जगदीप धनकड़ द्वारा बीकानेर में क्षेत्रीय मूंगफली अनुसंधान केंद्र और गुड़ामालानी (बाड़मेर) में क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान केंद्र की सौगात से शायद मुख्यमंत्री गहलोत खफा है और बौखला गए हैं।

उन्होंने कहा कि चूंकि प्रदेश के किसानों को कृषि अनुसंधान संस्थानों के रूप में सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से दी गई है। इसीलिए मुख्यमंत्री को यह लगता है कि प्रदेश के किसानों का रुझान लगातार मोदीजी की ओर बढ़ रहा है।

कैलाश चौधरी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से आग्रह करना चाहेंगे कि वह अपनी भड़ास भाजपा और केंद्र सरकार पर निकालिए। भारतीय संविधान के अनुसार उपराष्ट्रपति का पद गैर राजनीतिक और मर्यादित होता है।

उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ किसान पुत्र है और उन्होंने किसानों के प्रति हमेशा अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से निभाया है। उनपर मुख्यमंत्री की इस तरह की टिप्पणी उनकी किसानों के प्रति पूर्वाग्रह को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इसके लिए तुरंत उपराष्ट्रपति और देश के किसानों से माफी मांग कर अपने शब्द वापस लें, नहीं तो उन्हें देश के किसान माफ़ नहीं करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT