भारतीय जनता पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की
भारतीय जनता पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की Raj Express
राजस्थान

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • राजस्थान चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की 5वीं लिस्ट जारी

  • भाजपा ने 15 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

  • भाजपा ने 2 उम्मीदवारों के टिकट बदले

राजस्थान, भारत। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है। साथ ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट भी जारी की जा रही है। अब आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की है।

15 उम्मीदवारों को दिया चुनाव का टिकट :

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा के आगामी आम चुनावों के लिए अपनी इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर उन्हें चुनाव के मैदान में उतारा है। तो वहीं, 2 उम्मीदवारों के टिकट भी बदले गए हैं। कोलायत से टिकट बदल कर देवी सिंह भाटी की बहू की जगह उनके पोते को बीजेपी ने टिकट दिया है। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को एकजुट कर लड़ाई लड़ने वाले युवा उपेन यादव को बीजेपी ने मैदान में उतारा है।

  • राजकुमार रिणवा को फिर से टिकट दिया गया है। पिछले विधानसभा चुनावों में संघ के विरोध के चलते टिकट कट गया था।

  • सिविल लाइंस से महानगर टाइम्स के संचालक गोपल शर्मा को टिकट दिया गया है। इन्होंने जयपुर में लंबे समय से पत्रकारिता की है।

  • पूर्व प्रत्याशी मोहन लाल गुप्ता का टिकट कट गया है। संघ के विरोध के चलते ज्योति खंडेलवाल को भी टिकट नहीं मिला है।

  • किशन पोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा को टिकट मिला है।

  • जयपुर में वसुंधरा राजे के करीबी बाबू सिंह राठौड़, प्रह्लाद गुंजल और विजय बंसल को भी टिकट दिया गया है।

बता दें कि, राजस्थान में 25 नवंबर को सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक साथ होने वाले विधानसभा के लिए मतदान होना है। 6 नवंबर तक चुनाव में दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करना है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अब तक पांच सूचियों को जारी कर अब तक 199 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT