व्हाट्सएप पर दर्ज हो सकेगी शिकायत
व्हाट्सएप पर दर्ज हो सकेगी शिकायत Akash Dewani - RE
राजस्थान

चिरंजीवी योजना: व्हाट्सएप पर दर्ज हो सकेगी शिकायत, कार्यकारी अधिकारी ने दिए जल्द नंबर जारी करने के निर्देश

Akash Dewani

जयपुर,राजस्थान। राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शिकायतकर्ताओं के लिए नवीकरण किया है। राज्य स्वाथ्य बीमा एजेंसी जल्द ही इसके लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू करेगी। यह नवीकरण, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आने वाले अस्पतालों की मनमानी के बढ़ रहे मामलो से निपटने के लिए किया जा रहा है। राज्य स्वाथ्य बीमा एजेंसी जल्द ही इसके लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू करेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी ने कहा है कि, अगर कोई ऐसी शिकायत आती है जिसका जिला स्तर पर ही निवारण हो जाए तो संबंधित अधिकारी उसका निवारण जल्द से जल्द जिला स्तर में ही हो जाए। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भी दिक्कत आ रही है तो उसका निवारण जल्द से जल्द हो। किसी भी प्रकार को शिकायतों को छोड़ा न जाए सबका निवारण हो।

अब तक 57 अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही :

प्रदेशभर के अस्पतालों की शिकायतों की जानकारी के बाद एजेंसी द्वारा कार्रवाई कर अब तक प्रदेश भर में 57 अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन अस्पतालों को 6 माह से लेकर 3 वर्ष तक के लिए चिरंजीवी योजना से सस्पेंड किया गया है। अधिकांश मामलों में अस्पताल द्वारा गलत पैकेज भर पैसा उठाने का मामला सामने आया है। ऐसे मामलों में कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 10 करोड़ की वसूली की जा चुकी है। इस योजना से अब तक लगभग 3 लाख लोगों को लाभ मिल चुका है।

क्या है चिरंजीवी योजना?

चिरंजीवी योजना 2021 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई एक योजना है। यह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए किफायती स्वास्थ्य बीमा पैकेज का विस्तार करती है। इस योजना के तहत पात्र उम्मीदवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर सकते हैं। यह बीमा पॉलिसी लगभग 1576 उपचार और चिकित्सा व्यय को कवर करती है। व्यक्तियों को चिरंजीवी योजना के तहत 850 के मामूली प्रीमियम का भुगतान करने और संबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में सर्वोत्तम उपचार प्राप्त करने की आवश्यकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT