सचिन पायलट के बयान पर बोले सीएम गहलोत
सचिन पायलट के बयान पर बोले सीएम गहलोत Social Media
राजस्थान

सचिन पायलट के बयान पर बोले सीएम गहलोत, कहा- उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए

Sudha Choubey

अलवर, भारत। राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत (Ashok Gehlot) ने सचिन पायलट द्वारा दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बयान जारी करते हुए सचिन पायलट को नसीहत तक दे डाली है।

सीएम गहलोत ने दी प्रतिक्रिया:

सचिन पायलट के बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अलवर दौरे पर पहुंचे गहलोत ने कहा कि, "उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। केसी वेणुगोपाल ने पार्टी में सभी से ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करने को कहा है। हम चाहते हैं कि, सभी अनुशासन का पालन करें।"

क्या कहा था सचिन पायलट ने:

दरअसल, राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला बोल दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि, "मुझे पीएम मोदी की ओर से (कल सीएम गहलोत) की तारीफ करना बहुत दिलचस्प लग रहा है। पीएम ने संसद में गुलाम नबी आजाद की भी इसी तरह प्रशंसा की थी। हमने देखा कि, उसके बाद क्या हुआ, यह कल हुई एक दिलचस्प घटना है, इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए..."

अशोक गहलोत की तारीफ में पीएम मोदी ने कही थी यह बात:

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान सीएम अशोक गहलोत की तारीफ की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, "मुख्यमंत्री के नाते अशोक गहलोत जी और हम साथ-साथ काम करते रहे और अशोक जी मुख्यमंत्रियों की जमात में सबसे सीनियर थे.. सबसे सीनियर मुख्यमंत्रियों में हैं और अब भी जो मंच पर बैठे हैं उनमें भी अशोक जी सीनियर मुख्यमंत्रियों में एक हैं।"

अशोक गहलोत ने पीएम को क्या कहा:

वहीं, इसी कार्यक्रम में अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को कहा था कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सम्मान मिलता है, क्योंकि वह ऐसे देश के प्रधानमंत्री है, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं और जो महात्मा गांधी का देश है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT