राजस्थान विधानसभा चुनाव पर सीएम गहलोत का बयान
राजस्थान विधानसभा चुनाव पर सीएम गहलोत का बयान Social Media
राजस्थान

राजस्थान विधानसभा चुनाव पर सीएम गहलोत का बयान- इस बार फिर से वापस आएगी हमारी सरकार

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग

  • राजस्थान विस चुनाव पर CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान

  • अशोक गहलोत ने कहा- राजस्थान में कांग्रेस की लहर चल रही

जयपुर, राजस्थान : राजस्थान विधानसभा चुनाव पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बड़ा बयान सामने आया है। अशोक गहलोत ने कहा कि, राजस्थान में कांग्रेस की लहर चल रही है ये मैं महसूस कर रहा हूं।

मैं अपील यही करना चाहता हूं कि सभी मतदान ज्यादा करें: अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा कि, मैं अपील यही करना चाहता हूं कि सभी मतदान ज्यादा करें। मुझे यकीन है इस बार हमारी सरकार फिर से वापस आएगी। "आपके वोट की ताकत है कि आज राजस्थान में कोई भूखा नहीं सोता है, 25 नवंबर को सोच समझकर हाथ का बटन दबाएं, कांग्रेस को बहुमत से जिताएं"

वही राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बड़ा जुबानी हमला बोला था चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अशोक गहलोत ने कहा था कि बीजेपी जब यहां की सरकार नहीं गिरा पाई तो कई राज्यों के मुख्यमंत्री यहां डेरा जमाए हुए है, 25 नवंबर के बाद यहां कोई नजर नहीं आएगा।

हमारी सरकार वापस आ रही है- सीएम गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा कि, राजस्थान में हमारी सरकार वापस आ रही है, कांग्रेस के घोषणा पत्र से प्रदेश की जनता उत्साहित है बीजेपी के घोषणा पत्र से जनता निराश है, जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होगा, मतगणना तीन दिसंबर को होगी, राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT