कृष्णधाम सांवलियाजी के भंडार में अंतिम चरण की गणना हुई पूरी
कृष्णधाम सांवलियाजी के भंडार में अंतिम चरण की गणना हुई पूरी  Social media
राजस्थान

सांवलिया सेठ को बिजनेस पार्टनर बनाकर व्यापार करते है श्रृद्धालु : महज डेढ़ माह में आया करोड़ों का चढ़ावा

Author : Shravan Mavai

राजस्थान, चित्तौडग़ढ़। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ के कृष्णधाम दुनियाभर में अपनी खास ख्याति रखता है। यहां भगवान कृष्ण को श्रृद्धालु अपना बिजनेस पार्टनर बनाकर व्यापार करते हैं। श्रृद्धालु हर माह करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाते हैं। पिछले डेढ़ माह में भी भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया है। इस बीच होलिका दहन के दिन डेढ़ माह बाद खोले गए भंडारे में से 10 करोड़ 01 लाख 33 हजार रुपये निकले हैं। भंडार से प्राप्त हुई इस राशि की गणना तीन चरणों में की गई।

होलिका दहन के दिन पहले चरण में की गई गणना के दौरान 7 करोड़ 15 लाख 10 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। शेष राशि की गणना गुरुवार को की गई इस दौरान की गई गणना में 02 करोड़ 16 लाख 55 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। शुक्रवार को हुई अंतिम और तीसरे चरण की गणना में 69 लाख 68 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से मिली राशि की गणना में तीनों चरणों में कुल 10 करोड़ 01 लाख 33 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। इसी के साथ भंडार से 849 ग्राम सोना तथा 10 किलो चांदी भी प्राप्त हुई।

अंतिम चरण की गणना हुई पूरी

मंदिर में भेंट कत्र, कार्यालय में आने वाले नकद, मनीऑर्डर की भी गिनती की गई जिसमें 1 करोड़ 13 लाख 11 हजार रुपए, 164 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना और 21 किलो 926 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप श्री सांवलिया सेठ को चढ़ाई गई थी। शुक्रवार को हुई अंतिम चरण की गणना के दौरान मंदिर मंडल बोर्ड अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे। गणना के दौरान कड़ी सुरक्षा रखी गई थी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT