ड्राइवर ने धार्मिक जुलूस में चढ़ाई बोलेरो
ड्राइवर ने धार्मिक जुलूस में चढ़ाई बोलेरो Raj Express
राजस्थान

गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को आया Heart Attack, धार्मिक जुलूस में चढ़ाई बोलेरो, 2 की मौत

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • धार्मिक जुलूस निकाल रहे लोगों की भीड़ पर चढ़ी बोलेरो।

  • घटना में 2 की मौत और तीन गंभीर घायल।

  • घायलों को अजमेर किया रेफर।

Driver Suffers Heart Attack : नागौर। राजस्थान में गुरूवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर धार्मिक जुलूस निकाल रहे लोगों पर चढ़ गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं, 3 अन्य लोग गाड़ी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए है। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, बोलेरो को ड्राइव कर रहे युवक को गाड़ी चलाते समय हार्ट अटैक आ गया था जिसकी वजह से गाडी अनियंत्रित हुई और भीड़ के ऊपर चढ़ गई। इस घटना की रिकॉर्डिंग एक सीसीटीवी कैमरे में हुई है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार लगभग 12 बजे नागौर में एक धार्मिक जुलूस निकला जा रहा था, इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हए थे। इसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो अचानक अनियंत्रित हुई और जुलूस में शामिल हुए लोगों के ऊपर चढ़ गई।

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई जिसमें दिख रहा है कि, कई लोग सड़क पर चलते दिख रहे हैं और कुछ वाहन सड़क पर चल रहे हैं। तस्वीर में बोलेरो दिखाई दे रही है। सीसीटीवी के मुताबिक बोलेरो का एक दरवाजा खुला है। जैसे ही ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा, उसने बोलेरो से नियंत्रण खो दिया और धार्मिक जुलूस के रुकने से पहले ही उसमें भाग ले रहे लोगों से टकरा गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए अजमेर के अस्पताल में रेफर किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT