अशोक गहलोत ने बाबा रामदेव मंदिर में किए दर्शन
अशोक गहलोत ने बाबा रामदेव मंदिर में किए दर्शन Social Media
राजस्थान

अशोक गहलोत ने बाबा रामदेव मंदिर में किए दर्शन

News Agency

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने जैसलमेर जिले में स्थित प्रसिद्ध रामदेवरा तीर्थ पहुंचकर लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने पुष्पहार, पगड़ी पहनाकर तथा समाधि पर चादर चढ़ाकर पंचमेवा का भोग लगाया और प्रदेश के सर्वांगीण विकास और खुशहाली के लिए मंगलकामना की। उन्होंने परिसर में डाली बाई के मंदिर में भी दर्शन एवं पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने पूजा के बाद मंदिर परिसर में बाबा की कचहरी में बाबा रामदेव समाधि समिति के प्रतिनिधियों एवं बाबा रामदेव के वंशजों के साथ बैठकर चर्चा की। कचहरी में गादीपति राव भौमसिंह तंवर एवं अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री (Chief Minister Ashok Gehlot) को साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं बाबा रामदेव की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में दर्शनों के लिए आए देशभर केे हजारों श्रद्धालुओं से भी मिले और उनसे मुलाकात की।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, रामदेवरा ग्राम पंचायत सरपंच समन्दर सिंह तंवर, राजस्थान युवा बोर्ड सदस्य नितेश पुष्करणा, संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना, जिला कलक्टर टीना डाबी, जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, उपखण्ड अधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट राजेश विश्नोई एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT