राजस्‍थान के इस शहर में सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण को हटाया
राजस्‍थान के इस शहर में सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण को हटाया Social Media
राजस्थान

राजस्‍थान के इस शहर में सरकारी जमीन पर गैर भारतीय नागरिकों का कब्‍जा, JDA ने हटाया अतिक्रमण

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। राजस्थान राज्‍य से आज मंगलवार को यह खबर सामने आ रही है कि, यहां चोखा गांव में राजीव नगर इलाके में सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

JDA ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई :

दअरसल, अतिक्रमण को हटाने का अभियान जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की ओर से शुरु किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, गैर भारतीय नागरिकों ने राजस्थान के इस शहर में सरकारी ज़मीन पर कब्‍जा जमा लिया था। ऐसे में जेसीबी बुलडोजर चलाकर चोखा गांव में राजीव नगर इलाके में सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। हालांकि, इस मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद लोगों ने हमला भी किया।

लोगों ने JDA अतिक्रमण विरोधी दस्ते पर हमला किया :

तो वहीं, थाना अधिकारी देवीचंद ढाका ने कहा कि, ''JDA द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद लोगों ने JDA अतिक्रमण विरोधी दस्ते पर हमला करने की रिपोर्ट मिली। जैसा बताया जा रहा है उससे लग रहा है कि वह भारत के नागरिक नहीं है लेकिन हम इस बारे में जांच करेंगे।''

जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त ने दी यह प्रतिक्रिया :

इस बारे में जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त नवनीत कुमार ने अतिक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि, कुछ लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत की थी। हमने उनको बताया था कि, वह लोग राजकीय भूमि पर हैं। हमने उनको दस्तावेज दिखाने के लिए भी कहा, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

हमने धारा 67 के तहत उनको नोटिस दिया जिसका वह कोई जवाब नहीं दे पाए। कार्रवाई के दौरान एक व्यथित व्यक्ति ने बताया कि, उन्होंने किसी को इसके पैसे दिए थे। हमने उनको इस बारे में क़ानूनी सहायता देने की बात कही है। जिस किसी ने इन लोगों को यह ज़मीन बेची है उसके ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ करेंगे।
जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त नवनीत कुमार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT